बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के डीएन डब्लू विभाग के मेन स्टेप डाउन सब स्टेशन के बेसमेंट व उससे जुड़े केबल टनल में फायर रिटार्डेंट डोर और फायर बैरियर पैनल का उद्घाटन मंगलवार को अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन व अतिरिक्त प्रभार संकार्य ) राजन प्रसाद ने किया. पावर सप्लाई का वितरण केबल के माध्यम से समस्त विभागों को किया जाता है. इसे सुचारू रूप से वितरित करने के लिए प्लांट के सभी विभागों को एचटी केबल नेटवर्क से जोड़ा गया है. अग्नि रोधक द्वार की उपयोगिता तब होती है, जब किसी कारण केबल टनल में आग लग जाती है.
आग को बढ़ने से रोकता है केबलअग्निरोधक पैनक केबल आग को एक कम्पार्टमेंट से दूसरे कम्पार्टमेंट में जाने से रोकती है. अग्निरोधक पैनल केबल के आग को आगे बढ़ने से रोकती है, जिससे की जान-माल का नुकसान कम से कम होता है और प्लांट को सुचारु रूप से चलाने में मदद मिलती है. मतलब, अगलगी पर अंकुश लगेगा. डीएनडब्लू विभाग के अग्नि सुरक्षा के प्रबंधन के संदर्भ में दिलीप कुमार गोंड, महाप्रबंधक (डीएनडब्लू) ने बताया कि केबल टनल में अग्नि सुरक्षा के लिए और भी कदम उठाये जा रहे हैं. इसके लिए अग्नि रोधक द्वार और अग्नि अवरोधक पैनल जैसे उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है.ये थे मौजूद :
मौके पर मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं), बीपी सरतापे, मुख्य महाप्रबंधक (डीएनडब्लू ) एन भाटिया, वितरण तंत्र विभाग, सुरक्षा अभियन्त्रण विभाग, सीईडी, अग्नि सेवाएं व अन्य विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है