बीएसएल ज्ञान ज्योति योजना : बिरहोर जनजाति के 12 बच्चों का नया बैच शुरू
गोमिया प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी ने बच्चों को बिरहोर बाल निवास, प्रशिक्षु छात्रावास के प्रतिनिधि को सौंपा, ड्रेस सामग्री, छात्रावास में रहने की व्यवस्था, भोजन व अन्य सभी दैनिक कार्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ अन्य सुविधाएं मिलेंगी नि:शुल्क
बोकारो. सेल-बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व के ‘ज्ञान ज्योति योजना’ के अंतर्गत बिरहोर जनजाति के 12 बच्चों के नये बैच की शुरुआत सोमवार को हुई. बीएसएल की ओर से गोद लिये गये 12 नये बिरहोर बच्चों को गोमिया प्रखंड के कल्याण पदाधिकारी की ओर से बीएसएल संचालित बिरहोर बाल निवास, प्रशिक्षु छात्रावास के प्रतिनिधि को सौंपा गया. ज्ञान ज्योति योजना के तहत बोकारो स्टील प्लांट सभी गोद लिये बच्चों को गुणवत्तायुक्त प्राथमिक से आइटीआइ तक की शिक्षा, ड्रेस सामग्री, छात्रावास में रहने की व्यवस्था, भोजन व अन्य सभी दैनिक कार्य की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ अन्य सुविधाएं नि:शुल्क प्रदान करती है. इस वर्ष गोद लिये गये बिरहोर बच्चों को डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में कक्षा 01 में प्रवेश मिलने की संभावना है. नया बैच वर्ष 2036 में 12वीं कक्षा/आइटीआइ तक की पढ़ाई पूरी करेगा. इस दौरान बोकारो जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के अलावा बीएसएल के सीआरके सुधांशु-महाप्रबंधक (एलएंडए), अशोक कुमार-उप प्रबंधक (सीएसआर), बहादुर सिंह-छात्रावास वार्डेन (सीएसआर), गौरव रंजन (सीएसआर) अन्य मौजूद थे.
प्रथम बैच को वर्ष 2001 में ज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत अपनाया गया था :
उल्लेखनीय है कि बिरहोर समुदाय के बच्चों के प्रथम बैच को वर्ष 2001 में सेल-बीएसएल की ओर से निगमित सामाजिक दायित्व के ज्ञान ज्योति योजना के अंतर्गत अपनाया गया था, जो कि 2012-13 में पास आउट हुए. उसी क्रम में वर्ष 2011 में 15 बिरहोर बच्चों के दूसरे बैच को गोद लिया गया था, जिसे अगस्त 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है