Bokaro News : बीएसएल का हाफ मैराथन दो फरवरी को
Bokaro News : अब तक 4000 लोग करा चुके है रजिस्ट्रेशन
Bokaro News : ‘एक्टिव बोकारो-हेल्दी बोकारो’ अभियान के तहत बीएसएल की ओर से दो फरवरी 2025 को बोकारो हाफ मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए अब तक 4000 लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. हाफ मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी यानी आज है. हाथ मैराथन में बोकारो दौड़ेगा भी और नगद इनाम भी जितेगा. इसके तहत 21, 10 व पांच किलोमीटर की दौड़ का आयोजन शहर में किया जायेगा.
हाफ मैराथन को ले उत्साहित हैं शहरवासी :
बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार, संचार प्रमुख मणिकांत धान, महाप्रंबधक (वित्त एवं लेखा) कृष्ण चंद, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) अविनाश कुमार, वरीय प्रबंधक (जनसंपर्क) अभिनव शंकर सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया : www.bokaromarathon.com पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना है. अंतिम तिथि 20 जनवरी है. बताया : हाफ मैराथन को लेकर शहरवासी उत्साहित है. हर आयु वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है.मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से सुबह 6.30 बजे होगी शुरुआत :
दिव्यांगजनों के लिए दो किलोमीटर की दौड़ भी रखी गयी है, ताकि वे भी समाज की मुख्यधारा के साथ जुड़ सकें. मैराथन की शुरुआत मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम से दो फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी. अलग-अलग श्रेणियों के लिए निर्धारित रूट में धावकों को दौड़ पूरी करनी होगी. दौड़ पूरी करने वालों को उनके इ-मेल पर प्रमाण-पत्र भेज जायेंगे. मैराथन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है. चार वर्गों में हाफ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इसमें महिला व पुरुष वर्ग को विभाजित किया गया है.धावकों के लिए एनर्जी ड्रिंक, पानी के साथ एंबुलेंस की रहेगी व्यवस्था :
21 किमी का दौड़ 3.30 घंटे में पूरा करना होगा, जबकि 10 किमी का दौड़ 2 घंटा व 5 किमी का दौड़ एक घंटे में पूरी करनी होगी. देशभर में बोकारो ही एक ऐसा जगह है, जहां मैराथन में नगद राशि पुरस्कार के रूप में दिया जाता है. देश भर में सबसे कम फीस में भी बोकारो मैराथन में रखा गया है. मात्र 100 रुपया में धावक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. धावकों के लिए एनर्जी ड्रिंक, पानी के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रहेगी. सभी धावकों को शर्ट के साथ एक चिप दिया जायेगा, जिसमें सेंसर लगा रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है