बीएसएल : काटा पानी का अवैध कनेक्शन, अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त

सेक्टर नौ में पानी का अवैध कनेक्शन काटा गया, पाइप जब्त

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 1:17 AM

बोकारो.

बीएसएल के नगर सेवा विभाग की ओर से अभियान चला कर बुधवार को सेक्टर नौ में पानी का अवैध कनेक्शन काटा गया. इसके साथ ही अवैध कनेक्शन में इस्तेमाल होने वाले पाइप को भी जब्त किया गया. उल्लेखनीय है कि सेक्टर नौ में पानी के अवैध कनेक्शन के कारण सेक्टरों के क्वार्टरों में पानी नहीं चढ़ पाता है. इसकी शिकायत लगातार सेक्टर नौ के वासी लिखित व मौखिक रूप से विभाग से कर रहे थे. उधर, नगर सेवा विभाग की टीम की ओर से सेक्टर चार व सेक्टर पांच में बीएसएल की जमीन पर निर्मित अवैध रूप से खुली दुकानाें को भी ध्वस्त कर दिया गया. दोनों सेक्टरों में आधा दर्जन से अधिक छोटी-बड़ी अवैध दुकानों को तोड़ा गया. साथ ही फिर से दुकान नहीं खोलने की चेतावनी दी गयी. कहा गया कि अब दुकान खुलेगी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

गरगा पंप हाउस से पाइप चोरी – बोकारो.

गरगा डैम के पास बीएसएल के बंद पड़े वाटर सप्लाई पंप हाउस पर लोहा तस्करों की गिद्ध दृष्टि लगी है. रात-दिन जमीन की ऊपरी सतह से तीन फीट नीचे गड्ढा खोदकर पाइप की चोरी की जा रही है. बुधवार को आरपीएफ ने पिकअप वैन पर लदे स्क्रैप समेत एक को गिरफ्तार किया है. जांच में जब यह बात सामने आयी की चोरी का स्क्रैप रेलवे का नहीं है. इसके बाद स्क्रैप व गिरफ्तार व्यक्ति को बालीडीह पुलिस के हवाले कर दिया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version