15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल : सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने का निर्देश

सेफ्टी वॉक में निदेशक प्रभारी ने ब्लास्ट फर्नेस विभाग का लिया जायजा, पीपीई के इस्तेमाल व सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश

बोकारो. बीएसएल निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने सोमवार को संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायजा लिया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की. साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी श्री तिवारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया. सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान विभाग के अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे. उनके साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एल दास, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) बीके सरतापे, मुख्य महा प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) एमपी सिंह सहित ब्लास्ट फर्नेस के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

नौ अधिकारियों को मिला एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड

बोकारो. बोकारो इस्पात संयंत्र में प्रत्येक तिमाही (क्वार्टर) के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से ‘एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम’ की शुरुआत की गयी है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम तिमाही का पुरस्कार वितरण समारोह निदेशक प्रभारी बीएसएल बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में बोकारो निवास में आयोजित किया गया. समारोह में बीएसएल व झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कुल नौ अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया. अवार्ड प्राप्त करने वालों में बीएसएल के अरुण कुमार सहायक महा प्रबंधक (एसएमएस -टू एंड सीसीएस), अरुण कुमार सिंह सहायक महाप्रबंधक (जल प्रबंधन विभाग), विकास रंजन महतो सहायक महाप्रबंधक (आईएंडए), मो. जे इमाम-सहायक महाप्रबंधक (सीइडी-एसआइजीएस), पवन कुमार सहायक महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसी), संदीप कुमार, सहायक महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस), वरीय प्रबंधक (भंडार) ललित मोहन प्रसाद सिन्हा, शैलजा, उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) व झारखण्ड ग्रुप ऑफ माइंस से राजीव रंजन, उप महाप्रबंधक (जेजीओएम-सी सी) शामिल थे. उल्लेखनीय है कि अवार्ड अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कंट्रोल और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरुप दिया जा रहा है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. निदेशक प्रभारी बीएसएल बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं व उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई दी. अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने भी इस पुरस्कार योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी. कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशकगण, विभागों के मुख्य महाप्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें