बीएसएल : जूनियर ऑफिसर परीक्षा में सफल कर्मियों का इंटरव्यू कल से
16 जुलाई तक चलेगा इंटरव्यू , कर्मचारियों के नाम की लिस्ट व समय तय
बोकारो. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) में जूनियर ऑफिसर (जेओ) परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद अब इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी. इंटरव्यू 12 से 16 जुलाई के बीच होगा. कर्मचारियों के नाम की लिस्ट और समय तय कर दी गयी है. विभागवार इंटरव्यू की लिस्ट जारी करके कर्मचारियों को सूचित किया गया है. अलग-अलग स्लॉट तय है. 109 को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. इंटरव्यू प्रक्रिया के दौरान एचआर विभाग की ओर से उपलब्ध रहने को कहा गया है. कर्मचारियों की भीड़ को देखते हुए उन्हें टाइम भी दिया गया है, ताकि अफरा-तफरी जैसे हालात न बन सकें. बता दें कि बीएसएल-सेल में ई-जीरो 2024 बैच की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29 मई 2024 को हुई थी.
जुलाई अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट निकलने की संभावना
इसी तरह सेल के राउरकेला, भिलाई, इस्को बर्नपुर, दुर्गापुर स्टील प्लांट, सीएमओ आदि के लिए भी शेड्यूल तय किया गया है. ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के एक पखवाड़ा के भीतर ही इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने जा रही की जा रही है. उम्मीद है कि जुलाई अंतिम सप्ताह तक इंटरव्यू का रिजल्ट भी घोषित कर दिया जायेगा. संभावना जतायी जा रही है कि अगस्त से ई-0 के तोहफे के रूप में कर्मचारी से अधिकारी बनकर नई जिम्मेदारी मिल जायेगी. यहां उल्लेखनीय है कि पांच फरवरी को बीएसएल के जूनियर ऑफिसर परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ था.इंटरव्यू में सफल कर्मी को सहायक प्रबंधक ई-1 ग्रेड में मिलेगी पदोन्नति
सेल-बीएसएल में आंतरिक पदोन्नति योजना के तहत कर्मी से अधिकारी बनने के लिए जूनियर ऑफिसर-जेओ की लिखित परीक्षा-2024 का परिणाम पांच फरवरी को जारी किया गया. इसमें बोकारो स्टील प्लांट के 109 कर्मी सफल हुए है. अब सफल कर्मियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. साक्षात्कार में सफल उम्मीदवार को सहायक प्रबंधक यानी की ई-1 ग्रेड में पदोन्नति दी जायेगी. परीक्षा में बीएसएल सहित झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कर्मी शामिल हुये थे. इसके लिए तीन परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया था. इनमें दो बोकारो में और एक धनबाद में केंद्र शामिल था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है