बोकारो. बेरोजगार नौजवान ठेका मजदूरों की समस्या को लेकर झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के बैनर तले शनिवार को बिरसा मुंडा चौक से रैली निकली. रैली में शामिल लोगों ने प्रशासनिक भवन के समक्ष आक्रोश-प्रदर्शन किया. यूनियन के महामंत्री डीसी गोहांई ने कहा कि बोकारो के विस्थापितों के साथ बीएसएल सदियों से अन्याय कर रहा है. जब विस्थापितों का चतुर्थ वर्ग की नौकरी एक साजिश के तहत समाप्त किया, तब इसके विरोध मे तमाम विस्थापित संगठन के नौजवानों ने आंदोलन का रास्ता अपनाया. बोकारो प्रबंधन को अप्रेंटिस करवा कर नौकरी देने के लिए विवश किया गया.
राहुल गांधी से मिलकर न्याय की दिलाने की मांग करेगी यूनियन
श्री गोहांई ने कहा कि बीएसएल अप्रेंटिसधारी कुशल कामगारों को स्थाई नौकरी देने की बात तो दूर, मजदूरों के साथ शोषण, दमन व अन्याय किया जा रहा है. विरोध करने पर काम से भी निकाल दिया जाता है. इनॉक्स इंडिया लिमिटेड में कार्यरत ठेका मजदूरों को एडब्लूए नहीं दिया जा रहा है. कहा : उपरोक्त मुद्दों को संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलकर विस्तृत प्रतिवेदन देकर न्याय की दिलाने की मांग करेंगे. मौके पर अरबिंद कुमार, रूपेश कुमार, बबलू रविदास, बलजीत कुमार, अलाउद्दीन हुसैन, अब्दुल हक, गणेश प्रसाद महतो, जहांगीर अंसारी, रहमत अली, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है