16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारी बारिश व तेज हवा से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए तैयार हो रहा बीएसएल

बारिश में प्लांट की संरचनात्मक देखभाल व परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने की तैयारी, सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीइडी) की ओर से मॉनसून की तैयारी

सुनील तिवारी, बोकारो. मॉनसून का काउंटडाउन शुरू हो गया है. संभावना जतायी जा रही है कि 15-16 जून तक मॉनसून बोकारो सहित झारखंड में प्रवेश कर जायेगा. मॉनसून के दौरान भारी बारिश और तेज हवा से उत्पन्न चुनौतियों से निबटने के लिए बोकारो स्टील प्लांट तैयार हो रहा है. बारिश में प्लांट की संरचनात्मक देखभाल व परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने की तैयारी अंतिम चरण में है. प्लांट के अंदर व बाहर मॉनसून से निबटने की तैयारी में बीएसएल प्रबंधन जुटा है. बीएसएल के सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीइडी) की ओर से मॉनसून की तैयारी की जा रही है. उधर, जैविक उद्यान में भी तैयारी चल रही है.

नगर सेवा विभाग भी सक्रिय

बोकारो स्टील प्लांट अंदर बीएसएल का सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीइडी) संयंत्र परिसर की संरचनात्मक देखभाल व परिचालन निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ संकल्पित है. मॉनसून के दौरान विभाग एक व्यापक रणनीति के साथ भारी बारिश व तेज हवा से बुनियादी ढांचे को होने वाले संभावित नुकसान से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने की तैयारी में जुटा है. इधर, प्लांट के बाहर नगर सेवा विभाग मॉनसून से निबटने की तैयारी में जुटा है. विभाग की ओर से शहर की नालियाें-ड्रेनेज की साफ-सफाई के साथ-साथ पेड़ों की छंटाई का काम भी किया जा रहा है. जैविक उद्यान में भी साफ-सफाई की जा रही है.

क्षतिग्रस्त छत की चादरों की मरम्मत व प्रतिस्थापन जोरों पर

बोकारो स्टील प्लांट के अंदर के भीतर महत्वपूर्ण स्थानों में क्षतिग्रस्त छत की चादरों की मरम्मत व प्रतिस्थापन के लिए समर्पित 20 एजेंसियों के साथ काम चल रहा, ताकि यह सुनिश्चित हो कि भारी बारिश व तेज हवा से कर्मियों व उपकरणों दोनों की सुरक्षा हो सके. प्रभावी जल निकासी प्रणालियों के महत्व को पहचानते हुए आठ एजेंसियों को वर्षा जल पाइप लाइनों संबंधित मुद्दों को हल करने का काम सौंपा गया है. पानी के बहाव के लिए स्पष्ट रास्ते बनाए रखकर प्रबंधन का लक्ष्य जलभराव के कारण होने वाले किसी भी परिचालन संबंधी व्यवधान को रोकना है. इससे भारी बारिश के बाद भी जल जमाव की समस्या नहीं होगी.

आकस्मिक समस्या पर त्वरित प्रतिक्रिया प्रबंधन की प्राथमिकता

रखरखाव व हाउसकीपिंग के प्रति बीएसएल की प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में घास-झाड़ी रख-रखाव पर केंद्रित एक नयी पहल चल रही है. संयंत्र के परिधीय क्षेत्र में हरियाली बढ़ाकर प्रबंधन न केवल सुंदरीकरण कर रहा है, बल्कि मिट्टी के कटाव को भी कम किया जा रहा है. एक स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा दिया जा रहा है. पूरे मॉनसून में बीएसएल टीम सभी सिविल इंजीनियरिंग कार्यों की सतर्क निगरानी करती है. न्यूनतम डाउनटाइम व अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमित निरीक्षण, सक्रिय मरम्मत व किसी भी आकस्मिक समस्या पर त्वरित प्रतिक्रिया बोकारो स्टील प्रबंधन की प्राथमिकता है.

कर्मियों में जागरूकता कार्यक्रम

बीएसएल प्रबंधन बुनियादी ढांचे की तैयारियों के साथ मॉनसून के खतरों व सर्वोत्तम प्रथाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाकर कर्मचारी सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. प्रशिक्षण सत्र, सूचनात्मक सामग्री व स्पष्ट संचार चैनल बीएसएल के कार्यबल को प्रतिकूल मौसम की स्थिति के दौरान सूचित व सतर्क रहने के लिए सशक्त बनाता है. बोकारो स्टील प्लांट का सिविल इंजीनियरिंग विभाग (सीइडी ) प्लांट की सुरक्षा और परिचालन उत्कृष्टता के उच्चतम मानकों को बनाये रखते हुए मानसून के मौसम की चुनौतियों से निबटने की अपनी क्षमता में आश्वस्त है. उधर, नगर सेवा विभाग भी मॉनसून से निपटने की तैयारी कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें