बियाडा व एमएसएमई के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है बीएसएल

बीएसएल व बियाडा के उद्यमियों के बीच हुई बैठक, आपूर्ति की गयी सामग्रियों व सेवाओं में बेहतरी लाने पर चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 11:19 PM

बोकारो. बीएसएल के अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं व अतिरिक्त प्रभार सामग्री प्रबंधन) सीआर महापात्रा की अध्यक्षता में बोकारो औद्योगिक क्षेत्र (बियाडा) के उद्यमियों के साथ बैठक का आयोजन शनिवार को किया गया. उद्यमियों ने अपने विभिन्न मुद्दे बीएसएल के समक्ष रखी. अधिकारियाें ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट बियाडा व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है. बीएसएल की ओर से बियाडा उद्यमियों की समस्याओं के निदान के बारे में विचार-विमर्श किया गया, साथ ही बियाडा उद्यमियों के द्वारा आपूर्ति किये गये सामग्रियों व सेवाओं में बेहतरी लाने पर भी चर्चा की गयी. दोनों पक्षों ने बैठक के दौरान परस्पर समन्वय द्वारा सभी पहलुओं के सकारात्मक निदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. बैठक में मुख्य महाप्रबंधक (अनुरक्षण) पीके बैसाखिया, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) वीके सिंह, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) हरि मोहन झा, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) हर्ष निगम, मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) सीआर मिश्रा, महा प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) भूपेंद्र सिंह, उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) आईएच अंसारी सहित बियाडा के 30 से अधिक उद्यमी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version