Loading election data...

बीएसएल ने दो एकड़ जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

सेक्टर नौ पानी टंकी के निकट मधुडीह पहुंची नगर सेवा विभाग की टीम

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 11:33 PM

बोकारो. बीएसएल जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण व कब्जा को लेकर प्रबंधन एक्शन मोड में है. इसके खिलाफ नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है. जमीन अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है. अवैध निर्माण टूट रहा है. कब्जा हटाया जा रहा है. इसी क्रम में बीएसएल के नगर सेवा विभाग की टीम सोमवार को सेक्टर नौ पानी टंकी के निकट मधुडीह पहुंची. यहां बीएसएल की लगभग डेढ़ से दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर घर व चहारदीवारी का अवैध निर्माण कराया जा रहा था. विभाग की ओर चहारदीवारी व घर को तोड़ा गया. शेष निर्माण को जेसीबी मशीन से तोड़ने की बात कही. प्रबंधन की नियमित रूप से कार्रवाई से बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माण व कब्जा करने वालों में हड़कंप है.

अवैध निर्माण नहीं करने की चेतावनी

बीएसएल प्रबंधन को जानकारी मिली कि सेक्टर नौ पानी टंकी के निकट मधुडीह में डेढ़-दो एकड़ जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद बीएसएल के नगर सेवा विभाग के लैंड एंड एसेट के महाप्रबंधक एके सिंह अन्य अधिकारियों को लेकर दल-बल के साथ मधुडीह पहुंचे. जांच किया तो पाया कि बीएसएल की जमीन कब्जा कर घर व चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. श्री सिंह के निर्देश पर सुरक्षा विभाग के जवानों ने घर व चहारदीवारी को मैनुअली तोड़ दिया. अधिकारियों ने बताया : शेष अवैध निर्माण को जेसीबी से तोड़ा जायेगा. अभियान के दौरान अधिकारियों ने आस-पास के लोगों को बीएसएल की जमीन पर किसी तरह का निर्माण, कब्जा या अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी.

इन क्षेत्रों में बीएसएल की जमीन पर अवैध निर्माण व जाली दस्तावेजाें से खरीद-बिक्री

यहां उल्लेखनीय हैकि बीएसएल प्रबंधन ने कुछ माह पूर्व हीं आम सूचना जारी कर कहा था : बीएसएल के सीमावर्ती क्षेत्रों, जैसे रानीपोखर, बैधमारा, नरकरा, बनसिमली, डुमरो, करहरिया, पिपराटांड़ (थाना 36) आदि के अलावा रामडीह मोड़, सेक्टर-9 में रोड के दोनों ओर, बसंती मोड़ से चंद्रपुरा रोड व अन्य ऐसे सीमावर्ती स्थानों पर बीएसएल की अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से सड़क, भवन व अन्य अवैध निर्माण किये जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त लकड़ी गोला व माराफारी क्षेत्र में महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की उत्तर दिशा, रेलवे कॉलोनी से सटे बीएसएल की ज़मीन पर व बालीडीह क्षेत्र में थाने के पीछे बीएसएल अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण व ज़मीन की अवैध खरीद-फरोख्त जाली दस्तावेजों से हो रही है.

सख्त कानूनी कार्रवाई भी करेगा प्रबंधन

विदित हो कि उक्त सभी क्षेत्रों में संपदा न्यायालय, बोकारो की ओर से बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है. ऐसे अवैध निर्माण को बीएसएल की ओर से हटाया जा रहा है. बीएसएल प्रबंधन ने अधिग्रहित भूमि पर अवैध निर्माण व ज़मीन की अवैध खरीद-फरोख्त जाली दस्तावेजों से करने जैसे गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त लोगों को आगाह किया है कि बीएसएल की अधिग्रहित भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त न करें. अन्यथा अवैध निर्माण हटाने के अलावा उन पर सख्त कानूनी कार्यवाई भी की जायेगी. कुछ दिन पूर्व बीएसएल एलएच में भी प्रबंधन की ओर जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. मतलब, सेक्टर के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में अभियान जोर-शोर से चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version