बोकारो. बीएसएल के सेक्टर 12 के ब्लॉक व क्वार्टर जर्जर हैं. कभी किसी ब्लॉक का छज्जा टूट कर गिर रहा है तो किसी क्वार्टर की बालकॉनी. कुछ माह पहले एक ब्लॉक की सीढ़ी गिर गयी थी. शनिवार काे सेक्टर 12/ई के क्वार्टर नंबर 1109 से 1120 के ब्लॉक का छज्जा आंधी-पानी के दौरान टूट कर गिर गया. हालांकि, जान-माल की काेई क्षति नहीं हुई. ब्लॉक में रहने वाले लोगों ने बताया कि पूरा ब्लॉक जर्जर है. सेक्टर 12 के 17 ब्लॉक को बीएसएल के नगर प्रशासन (सिविल) विभाग की ओर से क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है. इनमें 12D/E/2229–2240, 12D/E/2157-2168, 12D/E/2097-2108, 12E/E/2025–2030, 12E/E/2031–2036, 12E/E/2169–2180, 12E/E/3073-3084, 12E/E/1289-1294, 12E/E/1036-1042, 12E/E/2181-2192, 12E/E/1043-1048, 12E/E/4229-4240, 12E/E/2193-2204, 12E/E/2217-2228, 12E/E/2229-2240, 12E/E/4217-4228 व 12E/E/4241-4252 ब्लॉक शामिल हैं. प्रबंधन की ओर नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि उक्त आवास/ब्लॉक के गिरने की आशंका है और जान-माल की क्षति हो सकती है. इन ब्लॉकों में रहना सुरक्षित नहीं है. प्रथम चरण में इनमें रहने वाले नियमित कर्मचारियों को स्थानांतरित कर दिया गया है. अगले चरण में वैसे पूर्व कर्मचारी जिन्होंने आवास लाइसेंस पर लिया है, उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है. वर्तमान में जिन पूर्व कर्मचारियों ने अपने आवास का लाइसेंस नवीकरण कराया हुआ है, उन्हीं को स्थानांतरित किया जा रहा है. इन चिह्नित ब्लॉक के अलावा भी दर्जनों ब्लॉक की स्थिति जर्जर है. मरम्मत को लेकर आवासधारी कई बार मौखिक व लिखित शिकायत कर चुके हैं. लेकिन, मरम्मत नहीं हुई.
सेक्टर 12 के चिह्नित 17 ब्लॉक को खाली करा कर ध्वस्त कराने की योजना प्रबंधन की है. अन्य क्षतिग्रस्त ब्लॉक को भी चिह्नित कर चरणबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी.
मणिकांत धान, संचार प्रमुख, बीएसएल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है