BSL News : झारखंड की इस्पात नगरी बोकारो के बैडमिंटन खिलाड़ियों को मिलेंगी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं, पढ़िए क्या है तैयारी
BSL News, Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बैडमिंटन कोर्ट में खून-पसीना बहाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले झारखंड के बोकारो के खिलाड़ियों के जज्बों को नयी उड़ान मिलने की आस जगी है. इस्पात नगरी बोकारो में आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी. आधुनिक वुडन कोर्ट के अलावा इंडोर के अनुकूल माहौल में खिलाड़ियों को बैडमिंटन में तराशा जायेगा. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से सेक्टर-04 स्थित खेल परिसर में दो नया इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है.
BSL News, Jharkhand News, बोकारो न्यूज (सुनील तिवारी) : बैडमिंटन कोर्ट में खून-पसीना बहाकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने वाले झारखंड के बोकारो के खिलाड़ियों के जज्बों को नयी उड़ान मिलने की आस जगी है. इस्पात नगरी बोकारो में आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट की सुविधा खिलाड़ियों को जल्द मिलेगी. आधुनिक वुडन कोर्ट के अलावा इंडोर के अनुकूल माहौल में खिलाड़ियों को बैडमिंटन में तराशा जायेगा. बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से सेक्टर-04 स्थित खेल परिसर में दो नया इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाया जा रहा है.
बीएसएल के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की देख-रेख में दो नये इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य प्रगति पर है. प्रत्येक कोर्ट 1320 वर्ग फीट का होगा, जिसमें नये टीक के लकड़ी के प्लैंक का इस्तेमाल होगा. फर्श का एंटी-टरमाइट ट्रीटमेंट किया जा रहा है. कुशन रबर पैड, बैडमिंटन मैट व अन्य सभी इस्तेमाल किया जाने वाला सामग्री अंतर्राष्ट्रीय स्तर का है. यहां उल्लेखनीय है कि खेल परिसर में पहले से ही एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट है.
खेल परिसर में दो नये अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनाने के साथ-साथ पूरे खेल परिसर का भी अनुरक्षण व रंग-रोगन जल्द कराया जायेगा. कोर्ट फ्लोर लकड़ी से बन रहा है. जगह जगह दीवारों से उखड़ चुकी पेंट की पापड़ी को ठीक कर रंग-रोगन किया जायेगा. बैडमिंटन हाल के टूटे शीशे भी बदलेंगे. टॉयलेट को ठीक किया जायेगा. कोर्ट में बिजली की फिटिंग भी नये सिरे से होगी. दो नये इंडोर बैडमिंटन कोर्ट आने वाले पांच-छह: माह में बनकर तैयार होंगे.
बोकारो के कई बैंडमिटन खिलाड़ी जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. सभी का कहना है कि बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू होना अच्छी पहल है. स्टेट व राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए दो से तीन कोर्ट होना बेहद जरूरी है. खेल परिसर में पहले से ही एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट है, जिसपर बहुत दबाव है. दो नये इंडोर बैडमिंटन कोर्ट बनने से खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने में सहूलियत होगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra