Loading election data...

Jharkhand News: सेल पेंशन स्कीम का हुआ रिविजन, जानें किसे मिलेगा कितना लाभ

बोकारो स्टील प्रबंधन ने पेंशन स्कीम का रिविजन किया. इसके तहत 2007 के जनवरी या उसके बाद से सेवानिवृत होने वाले सभी कर्मियों को इसका लाभी मिलेगा. वहीं दो लाख से कम जमा राशि जमा होने पर इसका लाभ नहीं मिलेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2022 1:33 PM

बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन ने सेल पेंशन स्कीम का रिविजन किया है. बीएसएल प्रबंधन की ओर से इस संबंध में बुधवार को सर्कुलर जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, 2007 के जनवरी या उसके बाद से सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और जनवरी 2012 या उसके बाद से सेवानिवृत होने वाले कर्मियों को सेल पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा.

पहले से लागू प्रावधान के अनुसार, दो लाख से कम जमा राशि पर पेंशन नहीं मिलेगी. जिनकी जितनी राशि जमा होगी, वो उन्हें वापस मिल जायेगी. यह पेंशन एन्युटी पेंशन होगी और डिफाइंड कॉन्ट्रिब्यूशन के आधार पर होगी. जो अभी भी लागू है. इसमें कुछ भी नया नहीं है. पहले से जारी सभी प्रक्रिया ही इस नये आदेश में समाहित है.

1 जनवरी 2021 के बाद से अधिकारियों व कर्मियों के लिए एक समान राशि

कंपनी का इस फंड में योगदान 1.1.2007 से 31.03.15 तक 9% अधिकारियों के लिए और 6% कर्मियों के लिए होगा. 2015-16 से आगे अगर कंपनी का मुनाफा प्रॉफिट बिफोर टैक्स 8% और अधिक है, तो अधिकारियों के लिए 9% और कर्मियों के लिए 6% होगा. अगर मुनाफा पीबीटी के 8% से कम है, तो अधिकारियों के लिए 3% और कर्मियों के लिए 2% की रकम कंपनी देगी.

Also Read: Jharkhand: ग्रेच्युटी पर सीलिंग व वेतन समझौते के मुद्दे पर सुलग रहा बोकारो

अब 1 जनवरी 2021 के बाद से इस खाते में जाने वाली वाली रकम अधिकारियों व कर्मियों के लिए एक समान यानि 9% होगी और अब यह समान रूप से चलेगी. 8% से कम लाभ की स्थिति में अब दोनों को समान रूप से 3% की रकम पेंशन फंड में जायेगी. 1 जनवरी 2017 के पहले त्यागपत्र देने वाले कर्मी इसके दायरे में नहीं आयेंगे.

रिपोर्ट- सुनील तिवारी

Next Article

Exit mobile version