बीएसएल : अब जांच के बाद ठेका मजदूरों को इएसआइ अस्पताल में मिलेगी दवा
सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) धनबाद में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में बनी सहमति, बहुत जल्द बायोमीट्रिक सिस्टम से प्लांट के ठेका मजदूरों की बनेगी हाजिरी
बोकारो. बीएसएल में ठेका मजदूरों की स्वास्थ्य जांच के नाम पर ब्लड प्रेशर व शुगर में पहले 28 दिनों के लिये अनफिट किया गया था, वह अब घटकर सात दिन कर दिया गया है. जांच के बाद बीमारी के इलाज के लिये पहले दवा नहीं मिलती थी, पर अब इएसआइ अस्पताल में दवा मिलेगी. दवा उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में रिम्बर्समेंट किया जायेगा. बहुत जल्द बायोमीट्रिक सिस्टम से ठेका मजदूरों की हाजिरी भी बनेगी. शुक्रवार को ये जानकारी जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने दी. बताया कि ठेका मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के नाम पर काम से बैठाने के विरोध व नौ सूत्री मांग पूरा करने के लिये 11 जुलाई को नन एनजेसीएस यूनियन की ओर से हड़ताल का नोटिस दिया गया थी. इस बीच नौ जुलाई को सहायक श्रमायुक्त (केंद्रीय) धनबाद में हुई त्रिपक्षीय वार्ता में उक्त समझौते पर हस्ताक्षर किया गया. निर्णय पर हस्ताक्षर करने वालों में सहायक श्रमायुक्त सहित यूनियन के बीके चौधरी, साधु शरण गोप, देवदीप सिंह दिवाकर व बीडी प्रसाद आदि शामिल है.
मजदूरों की मांगों पर 16 जुलाई को पुनः धनबाद में होगी वार्ता
श्री चौधरी ने बताया कि मिनिमम वेज, इएल, बोनस मांगे जाने पर जो मौखिक रूप से काम से निकाल दिया जाता था, उसपर रोक लगाया गया है. अब मजदूर को निकालने से पहले ठेकेदार को लिखित कारण देना होगा, जिसपर प्रबंधन और यूनियन समीक्षा करेगी कि लगाया गया आरोप सही है या गलत. शेष अन्य मांगों पर 16 जुलाई को पुनः धनबाद में वार्ता होगी.ठेका मजदूरों से एकता बनाये रखने का आह्वान
जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 में ठेका मजदूरों के समझौता व जीत की खुशी में शुक्रवार को ठेका कर्मियों की ओर से बीके चौधरी का स्वागत किया गया. श्री चौधरी ने ठेका मजदूरों से इसी तरह एकता बनाये रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम में संयुक्त महामंत्री एनके सिंह, एसके सिंह, रोशन कुमार, आरआर सोरेन, रामा रवानी, एके मंडल, अभिमन्यु मांझी, विमल रवानी, ए रवानी, जितेन्द्र कुमार सिंह, नासिर अहमद, राजेश कुमार, सुरेंद्र शर्मा, मुख्तार अंसारी, रामगोपाल ठाकुर, अभिषेक, विनोद, राहुल, राजकुमार, मुनि लाल, हिरालाल, आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है