बीएसएल : नन एनजेसीएस यूनियन ने 11 जुलाई को हड़ताल का दिया नोटिस
मेडिकल जांच के बहाने ठेका मजदूरों को काम से निकाले जाने पर आक्रोश
बोकारो. बीएसएल प्रबंधन की ओर से ठेका मजदूरों को मेडिकल जांच के बहाने काम से निकाले जाने का विरोध करते हुए नन एनजेसीएस यूनियन ने प्लांट में 11 जुलाई को 24 घंटे की हड़ताल का नोटिस बुधवार को दिया. इसकी प्रतिलिपि सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद को भी भेजा गया. यूनियन की ओर से बुधवार को गेट पास सेक्शन पर ठेका मजदूरों की सभा हुई. प्लांट के दर्जनों ठेका मजदूर शामिल हुए. यूनियन के संयोजक, झारखंड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य सह जय झारखंड मजदूर समाज के महामंत्री बीके चौधरी ने कहा कि शुगर, बल्ड प्रेशर के नाम पर ठेका मज़दूरों को काम से निकाला जा रहा है, जो जायज नहीं है. मजदूर प्लांट के उत्पादन व मुनाफा में 90 प्रतिशत योगदान दे रहे है. झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि ठेका मजदूरों को काम से निकालने की प्रक्रिया को पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता मजदूर सभा के अध्यक्ष साधुशरण गोप ने कहा कि क्या सेल में अध्यक्ष से लेकर नीचे तक के अधिकारी को शुगर ,बल्ड प्रेशर नहीं है. आज 75 प्रतिशत को कर्मी को यह रोग है, जो दवा सेवन करते हुए ड्यूटी कर रहे हैं. एक्टू नेता जेएन सिंह ने कहा कि इस तरह मेडिकल जांच के माध्यम से सेल के किसी भी प्लांट में काम से नहीं निकाला जा रहा है तो बोकारो में क्यो? ठेका मजदूरों में इसको लेकर आक्रोश है. सभा में इनकी रही उपस्थिति : संयुक्त महामंत्री शंकर कुमार, संदीप कुमार आस, अनिल कुमार, एसके सिंह, हसन इमाम, कलाम अंसारी, आरबी चौधरी, सीकेएस मुंडा, यूसी कुम्भकार, आशिक अंसारी, रामा रवानी, रोशन कुमार, तुलसी महतो, आरआर सोरेन, एके मंडल, जेएल चौधरी, धर्मेंन्द्र कुमार, बादल कोइरी, अभिमन्यु मांझी, राजेंद्र प्रसाद, ओपी चौहान, आरके मिश्रा, विजय कुमार साह, बालेश्वर राय, शशिकांत, बीएन तिवारी, प्रमोद कुमार, सुरेश प्रसाद, बी तेली, बिमल रवानी, शशिभूषण, कुमार ऋषी राज, नाशिर अहमद खान, जितेंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, बिनोद कुमार, हरेंद्र लहेरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है