बीएसएल के अधिकारी व कर्मचारियों को मिलेगा सामूहिक दुर्घटना बीमा का लाभ
बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, बीएसएल इंट्रानेट पर विस्तृत जानकारी, मेसर्स रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से बीमा पॉलिसी के लिए करार, प्रत्येक कर्मचारी के लिए वार्षिक बीमा प्रीमियम राशि 2390 रुपये
बोकारो. बोकारो स्टील सामूहिक दुर्घटना बीमा वर्ष 2024-25 के बीमा व्याप्ति के लिए निविदा प्रक्रिया अपनायी गयी थी. इसमें मेसर्स रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का दर सबसे कम होने से बीमा पॉलिसी के लिए करार किया गया. प्रत्येक कर्मचारी के लिए वार्षिक बीमा प्रीमियम रुपये 2390 है. 27 जुलाई 2024 को ही समिति की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. बीमा अवधि के बीच कंपनी में नियुक्त नये कर्मचारियों व अन्य इस्पात संयंत्र से स्थानांतरित कर्मचारियों से यथानुपात प्रीमियम राशि की कटौती के बाद वे सामूहिक दुर्घटना बीमा की सदस्यता के पात्र होंगे. बोकारो इस्पात संयंत्र सहित बीएसएल के अधीन माइंस व कोलइरीज में कार्यरत (ऑन रोल) कर्मचारी व अधिकारी इस योजना का लाभ ले सकते है. बीमा के लिये आवेदन की प्रक्रिया चल रही है.
योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है, तो 10 अगस्त तक करें आवेदन
जिन कर्मचारियों द्वारा गत वर्षों/अवधियों में इस योजना से ऑप्ट आउट का आवेदन दिया गया था, वह आवेदन इस वर्ष के योजना के लिये मान्य नहीं होगा. यदि कोई कर्मचारी-सदस्य इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते है, तो 10 अगस्त 2024 तक आवेदन समिति द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार दे सकते है. विस्तृत जानकरी के लिये सर्कुलर को बोकारो स्टील प्लांट के इंट्रानेट पर अपलोड करा दिया गया है.25 दिनों के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में देनी होगी जानकारी
अगर किसी कर्मचारी की दुर्घटना से स्थाई पूर्ण अपंगता होती है, तो इसकी सूचना दुर्घटना के बाद बीजीएच या सरकारी अस्पताल द्वारा चिकित्सा अशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के 25 दिनों के अंदर व किसी कर्मचारी की दुर्घटना से मृत्यु होने के 25 दिनों के अंदर समिति के सचिव को लिखित रूप में विभागीय अधिकारी द्वारा अग्रसारित करवाने के बाद विभागीय डाक या इ-मेल द्वारा दिया जा सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है