Loading election data...

बीएसएल : रशियन मेड एक्साइटेशन सिस्टम का कर्मियों ने किया नवीनीकरण

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने की विद्युत उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 11:02 PM

बोकारो. बीएसएल के अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने मंगलवार को ऑक्सीजन प्लांट के पुरानी एक्साइटेश सिस्टम का नवीनीकरण व विद्युत उपकरणों पर प्रशिक्षण केंद्र की शुरुआत की. श्री प्रसाद ने ऐसे प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया. ऑक्सीजन प्लांट के टर्बो कंप्रेसर 01 व 02 में बहुत पुराना रशियन मेक एक्साइटेशन सिस्टम का प्रयोग होता था, जिसके स्पेयर पार्ट्स की अनुपलब्धता के कारण अनुरक्षण के कार्य में परेशानी होती थी. इसका डाउन टाइम बढ़ता जा रहा था. नवीनीकृत सिस्टम को प्रतिस्थापित करने में इटीएल विभाग के बसंत केशव, मंतोष कुमार, आदित्य कुमार की टीम व ऑक्सीजन प्लांट के रणविजय कुमार व मनीष स्नेही की अहम भूमिका रही. मौके पर पीके बैसाखिया, मुख्य महा प्रबंधक (अनुरक्षण), एसआर सिंह, मुख्य महा प्रबंधक (उपयोगिताएं), तकनीकी सलाहकार सुनील शरण सिंह, ऑक्सीजन प्लांट के विभागाध्यक्ष संजय गुप्ता के साथ वरीय अधिशासी व कर्मी उपस्थित थे.

कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन व मेसर्स धीरज कुमार के बीच हुआ समझौता

बोकारो. इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, बियाडा, बोकारो में ठेकेदार और यूनियन की ओर से मंगलवार को द्विपक्षीय वार्ता हुई. इस दौरान कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन महासचिव कुमार रवि (चौबे) के नेतृत्व में यूनियन और राजेश सिंह के नेतृत्व में मेसर्स धीरज कुमार, बेगूसराय ने श्रम पर पारस्परिक सहमति समझौते पर हस्ताक्षर किए. यूनियन ने मेसर्स धीरज कुमार की ठेकेदारी के तहत इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट के हॉलेज विभाग के तहत काम करने वाले अपने पंजीकृत श्रमिकों की जिम्मेदारी ली है. यूनियन नेता रवि चौबे ने श्रमिकों और ठेकेदारों को बधाई देते हुए कहा कि मेहनतकश श्रमिक पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं और बदले में सुरक्षित भुगतान और लाभ की उम्मीद कर रहे हैं. कहा कि समझौते की जानकारी प्लांट मैनेजर, आइओसीएल, केंद्रीय श्रम विभाग, राज्य श्रम विभाग और सभी जिम्मेदार विभागों को दी जायेगी. वहीं, राजेश सिंह ने आश्वासन दिया कि वेतन, इएसआइसी, इपीएफओ, भत्ते और अन्य लाभों जैसे सभी वैधानिक भुगतान समय पर और वास्तविक रूप में भुगतान किए जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version