बीएसएल : संविदा कर्मियों की प्री-ज्वाइनिंग मेडिकल चेक अब बीजीएच में

प्रतिदिन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक होगी जांच

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2024 11:27 PM

बोकारो. बीएसएल के नये संविदा कर्मियों का प्री-ज्वाइनिंग मेडिकल चेकअप सोमवार को बीजीएच में शुरू किया गया. पहले बैच में लगभग 45 नये संविदा कर्मियों की जांच की गयी. चेकअप बीजीएच में प्रतिदिन सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक की जायेगी. नये संविदा कर्मियों को मेडिकल चेक अप के लिए अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अब पहले बीजीएच में मेडिकल चेकअप कराना होगा. मेडिकल प्रमाण पत्र (फिटनेस) मिलने के बाद सेफ्टी ट्रेनिंग में शामिल होना होगा. इसके अलावा गेट पास रिन्यूअल के पहले भी अब संविदा कर्मियों का मेडिकल चेकअप बीजीएच में कराया जायेगा. बीएसएल के अभियंता प्रभारियों, ठेकेदारों व ठेका श्रमिकों के लिए जागरूकता कार्यक्रम : बीएसएल के मानव संसाधन विभाग के ठेका श्रमिक अनुभाग श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय) दुर्गा प्रसाद बारिक की ओर से सोमवार को एसएमएस-(न्यू) विभाग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न अधिनियमों/कानून के अनुसार सुनिश्चित किये जाने वाले अनुपालन, प्रधान नियोक्ता व ठेकेदारों की ओर से दायर की जाने वाली रिपोर्ट और रिटर्न, अनुबंध श्रमिकों की ओर से किसी भी शिकायत को दर्ज करने के संबंध में व ऑनलाइन समाधान पोर्टल आदि पर अभियंता प्रभारी, ठेकेदारों व अनुबंध श्रमिकों के बीच जागरूकता लाना है. कार्यक्रम में लगभग 40 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने प्रश्नों का समाधान भी प्राप्त किया. सीजीएम (एमआरडी व अतिरिक्त प्रभार एसएमएस-न्यू) राजीव धवन ने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने में डिप्टी सीएलसी (सेंट्रल) कार्यालय और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में जीएम (एसएमएस-न्यू ) वीसीरेड्डी, बी.दत्ता, वीके.झा, एसएमएस-(न्यू), मानव संसाधन विभाग के अधिकारी, ठेकेदार और उनके प्रतिनिधि और अनुबंध कर्मचारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version