बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट के अधिशासी निदेशक (संकार्य) के कांफ्रेंस रूम में सोमवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी को बीएसएल द्वारा जीता गया ‘पर्यावरण उत्कृष्टता’ श्रेणी में प्रतिष्ठित कलिंगा पर्यावरण उत्कृष्टता पुरस्कार अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन तथा अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद ने समर्पित किया. पुरस्कार समारोह आठ जून को भुवनेश्वर में इंस्टीट्यूट ऑफ क्वालिटी द्वारा आयोजित किया गया था. उल्लेखनीय है कि 15 मई को सार्वजनिक उद्यम, हैदराबाद व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा के इसीएस (पर्यावरण संरक्षण एवं स्थिरता) विभाग के जूरी सदस्यों के सामने नितेश रंजन, सहायक महा प्रबंधक (पर्यावरण) ने प्रस्तुति दी थी. जूरी के सदस्यों के सभी प्रश्नों का सटीक समाधान महा प्रबंधक (पर्यावरण) एनपी श्रीवास्तव ने किया था. जूरी पर्यावरण संरक्षण के लिए बीएसएल की गतिशील पहल व स्टील निर्माण के सस्टेनेबिल तरीकों को अपनाने के प्रयासों से प्रभावित हुई थी.
वित्त वर्ष 2022-23 व 2023-24 के दौरान बीएसएल में 100% ठोस अपशिष्ट उपयोग
बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में बीएसएल ने सर्कुलर इकोनॉमी, ऊर्जा दक्षता व पर्यावरण संरक्षण का उपयोग कर विभिन्न क्षेत्रों में परिचालन उत्कृष्टता और सस्टेनेबिलिटी को शामिल करने का अभियान चलाया है. बीएसएल ने पिछले तीन वित्तीय वर्षों के दौरान पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में 12.07% की कमी व स्पेसिफिक एफ़्फ़्लुएंट डिस्चार्ज में 77.3% की कमी हासिल की है. वित्त वर्ष 2022-23 व 2023-24 के दौरान बीएसएल में 100% ठोस अपशिष्ट उपयोग हासिल किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है