बीएसएल : जूनियर ऑफिसर परीक्षा का परिणाम घोषित, 109 कर्मी सफल
साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों को सहायक प्रबंधक ई-1 ग्रेड में मिलेगी पदोन्नति, 29 मई को तीन केंद्रों पर हुई थी ऑनलाइन परीक्षा
बोकारो. सेल-बीएसएल में आंतरिक पदोन्नति योजना के तहत कर्मी से अधिकारी बनने के लिए जूनियर ऑफिसर (जेओ) की लिखित परीक्षा-2024 का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया. इसमें बोकारो स्टील प्लांट के 109 कर्मी सफल हुए हैं. अब सफल कर्मियों का साक्षात्कार सेल प्रबंधन की ओर से गठित कमेटी लेगी. साक्षात्कार कमेटी के चेयरमैन अधिशासी निदेशक होंगे, जबकि अन्य सदस्य के तौर पर अलग-अलग विभाग के मुख्य महाप्रबंधक को कमेटी में शामिल किया जायेगा. साक्षात्कार में सफल उम्मीदवार को सहायक प्रबंधक यानी की ई-1 ग्रेड में पदोन्नति दी जायेगी. उधर, रिजल्ट निकलते ही कर्मी खुश दिखे. बीएसएल-सेल में ई-जीरो 2024 बैच की ऑनलाइन लिखित परीक्षा 29 मई को हुई थी. इसके लिए बोकारो सहित पूरे देश में कुल 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. बोकारो इस्पात संयंत्र से इस पद के लिए लगभग लगभग छह कर्मचारी परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें माइंस के कर्मी भी शामिल थे. परीक्षा में बीएसएल सहित झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के कर्मी शामिल हुए थे. तीन केंद्र निर्धारित किये गये थे. इनमें दो बोकारो में और एक धनबाद में बना था. उल्लेखनीय है कि गैर-कार्यकारी से कार्यकारी संवर्ग में पदोन्नति के लिए विस्तारित नीति व नियमों के तहत बीएसएल सहित सेल के सभी संयंत्रों, इकाइयों में कनिष्ठ अधिकारी के पदों पर पदोन्नति (30 जून 2024 से) के लिए कर्मियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी. कंपनी में 10 साल की निरंतर सेवा कर्मियों के लिए पात्रता थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है