BSL ने बोकारो सिटी सेंटर में चलाया बुलडोजर, आधा दर्जन अस्थायी दुकानें ध्वस्त

BSL ने अतिक्रमण हटाने के लिए बोकारो के सिटी सेंटर में बुलडोजर चलाया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक अस्थायी दुकान ध्वस्त हो गया. हालांकि इसकी सूचना BSL ने पहले ही दे दी थी.

By Sameer Oraon | December 11, 2024 9:14 PM
an image

बोकारो : बोकारो स्टील प्रबंधन की ओर से बुधवार को अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को खाली कराने का अभियान शुरू हुआ. अतिक्रमण हटाने की शुरुआत शहर की हृदयस्थली सिटी सेंटर सेक्टर चार से शुरू हुई. अभियान के तहत बुलडोजर से पाली प्लाजा सिनेमाघर के आस-पास की आधा दर्जन से अधिक अस्थायी दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं अभियान के विरोध में सिटी सेंटर की लगभग सभी फुटपाथ दुकानें बंद रहीं. फुटपाथ दुकानदारों ने शाम में बैठक कर अभियान का कड़ा विरोध किया. आगे की रणनीति तैयार की.

पहले ही दे दी गयी थी सूचना

संपदा न्यायालय बोकारो इस्पात संयंत्र-बोकारो की ओर से पारित आदेशों के आलोक में संदर्भित बेदखली आदेशों के तहत अनधिकृत दखलकारों को बीएसएल की ओर से सोमवार को सूचना दे गयी थी. कहा गया था कि अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को खाली कराने का कार्य 11 दिसंबर से शुरू होगा. बीएसएल की ओर से मंगलवार को अभियान को शुरू करने को लेकर सिटी सेंटर व आस-पास में माइकिंग भी की गयी थी. वहीं बीएसएल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि अनधिकृत प्लॉट/भूमि व आवासों को शीघ्र खाली कर अपने बकाया राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा इन्हें बेदखली प्रक्रिया के तहत हटा दिया जायेगा. किसी भी तरह की क्षति के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे. अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चलाया जायेगा.

Also Read: सरायकेला में भीमखंदा की खूबसूरती खींचती है लोगों को अपनी ओर, पांडवों के साथ जुड़ी है यहां की कहानी

अतिक्रमण के खिलाफ आक्रामक मूड में दिखा बीएसएल

अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को बीएसएल आक्रामक मूड में दिखा. बुधवार से बीएसएल प्रबंधन ने सिटी सेंटर से कार्रवाई शुरू कर दी है. बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण, अवैध निर्माणों व कब्जों पर बुधवार को बीएसएल का बुलडोजर चला और निर्माणों को धराशायी किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने अतिक्रमण तोड़ने का विरोध भी किया. बीएसएल के जीएम-टीए-एलआरए एके सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण व कब्जे हटाने की कार्रवाई की गयी. अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस के साथ बीएसएल सुरक्षा विभाग के दर्जनों कर्मी उपस्थित थे. अभियान खत्म होने के बाद दुकानदारों ने बाजार की सड़क पर आग लगाकर व बीएसएल के विरोध में नारेबाजी कर गुस्सा जताया.

नाली व ड्रेनेज के ऊपर दर्जनों दुकानें खोल कर अतिक्रमण

सिटी सेंटर सेक्टर चार में नाली व ड्रेनेज के ऊपर दर्जनों दुकानें खोल कर अतिक्रमण किया गया है. नाली के जाम होने व कब्जा होने के कारण सिटी सेंटर में आये दिन नाली का गंदा पानी बाजार में बहता रहता है. बीएसएल की जमीन पर जहां अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है, उन्हें तत्काल रोका जायेगा. जिन मामलों में संपदा न्यायालय द्वारा पूर्व में ही बेदखली आदेश पारित किया जा चुका है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा. अन्य मामलों में केस दायर कर उन्हें खाली कराया और अवैध निर्माणों को हटाया जायेगा.

बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का बृहद अभियान

बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल की संपत्ति से अतिक्रमण हटाने का बृहद अभियान चल रहा है. इसके लिए प्रबंधन की ओर से एक्शन प्लान तैयार किया गया है. बीएसएल क्वार्टर को कब्जा मुक्त कराया जा रहा है. जमीन पर से कब्जा हटाया जा रहा है. क्वार्टर का भाड़ा व प्लॉट के रिन्यूअल की राशि सख्ती से वसूली जा रही है. रिन्यूअल नहीं कराने वाले प्लॉट को कैंसिल किया जा रहा है. बीएसएल आवासों की मैपिंग कार्य लगभग पूरा हो गया है. मैपिंग के दौरान चिह्नित कब्जे वाले आवासों की सूची तैयार की गयी है. सभी कब्जे वाले आवासों को संपदा न्यायालय के माध्यम से खाली कराया जायेगा और उनका सामान भी जब्त किया जायेगा. जिन प्लॉटधारियों ने बकाया संपदा बिल का भुगतान नहीं किया है या प्लॉट का रिन्यूअल नहीं कराया है, उनके खिलाफ अभियान और तेज किया गया है.

Also Read: कॉफी विद SDM की चर्चा में शामिल हुए सेवानिवृत शिक्षक, अधिकारी को दिया ये सुझाव

Exit mobile version