बीएसएल : सिंटर प्लांट विभाग में सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला

सिंटर मशीन 2 की सुरक्षित व सफलतापूर्वक संपन्न कैपिटल रिपेयर पर परिचर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:16 PM

बोकारो. बीएसएल के सिंटर प्लांट विभाग में सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता सिंटर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक बिजय कुमार बेहरा ने की. कार्यशाला का उद्देश्य सिंटर मशीन 2 की सुरक्षित व सफलतापूर्वक संपन्न कैपिटल रिपेयर पर परिचर्चा था. श्री बेहरा ने कैपिटल रिपेयर के दौरान संपादित महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की. सिंटर मशीन 2 के कैपिटल रिपेयर को सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सफलतापूर्ण और पूर्व निर्धारित समय के अंदर पूर्ण करने के लिए कैपिटल रिपेयर में शामिल सभी सेंट्रल मेंटेनेंस एजेंसियों के प्रति आभार प्रकट किया. सिंटर प्लांट के विभागीय सुरक्षा अधिकारी इंद्रनील मुखर्जी ने एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से कैपिटल रिपेयर में सुरक्षापूर्वक सम्पन्न अहम कार्यों को प्रदर्शित किया, साथ ही संभावित असुरक्षित स्थितियों को भी चिन्हित किया. कार्यक्रम के अंत में सिंटर प्लांट (विधुत) के महा प्रबंधक सीके ठाकुर ने कैपिटल रिपेयर में सामिल सभी विभाग, वेंडर्स और विशेष कर प्लांट के सुरक्षा अभियंत्रन विभाग का धन्यवाद किया. उल्लेखनीय है कि सिंटर प्लांट में सिंटर मशीन 2 का कैपिटल रिपेयर कार्य छह मई से 18 मई तक चला. इस कार्यशाला में सिंटर प्लांट विभाग के जीएम ए हाजरा, आदर्श गुप्ता, संजीव कुमार, संतोष कुमार सिंह, सुरक्षा विभाग के मनोज कुमार, कैपिटल रिपेर (एम), समान्य अनुरक्षण (यांत्रिक), भरी अनुरक्षण (यांत्रिक) आरईडी विभाग के अधिकारीगण व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version