बोकारो. बीएसएल-सेल के कर्मियों-अधिकारियों के महंगाई भत्ता में जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 0.5 % की वृद्धि हुई है. यह एक जुलाई 2024 से प्रभावी होगी. कुल महंगाई भत्ता (जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तिमाही) में 44.8% प्रतिशत हुआ है. पिछला महंगाई भत्ता (अप्रैल से जून 24) 44.3% प्रतिशत था. लेबर ब्यूरो की ओर से जारी ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (एआइसीपीआइएन) के आंकड़े के मुताबिक, मार्च में 400 रुपये, अप्रैल में 401 रुपये व मई में 403 महंगाई भत्ता रहा है.
उल्लेखनीय है कि बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ की ओर से आठ व नौ जुलाई 2024 को आलोक चंद्रा महानिदेशक, श्रम ब्यूरो, चंडीगढ़ को पत्र लिखकर एआइसीपीआइएन का आंकड़ा जारी करने की मांग की गयी थी. कहा गया था कि औद्योगिक श्रमिकों के लिए मई 2024 का एआइसीपीआइएन आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है. जुलाई से लेकर सितंबर 2024 के महंगाई भत्ता का निर्धारण अभी तक नहीं हो सका है. पहले प्रत्येक माह के अंतिम कार्य दिवस को आंकड़ा जारी किया जाता था. श्रम ब्यूरो मई 2024 का एआइसीपीआइएन आंकड़ा जारी करने की अंतिम तिथि 28 जून 24 प्रदर्शित किया था.हक के लिए हमेशा जागरूक रहने की जरूरत : हरिओम
बीएसएल अनाधिशासी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरिओम कुमार व महासचिव दिलीप कुमार की ओर से आलोक चंद्रा महानिदेशक, श्रम ब्यूरो, चंडीगढ़ को लिखे पत्र में कहा गया था कि पूरे भारत वर्ष में लगभग 243 पब्लिक सेक्टर में 842000 कार्मिक कार्यरत है. इसके अलावा कई निजी कारखानों में भी एआइसीपीआइएन पैटर्न पर तिमाही महंगाई भत्ते का निर्धारण होता है. इसलिये इतनी विशाल संख्या वाले समूह से जुड़े एआइसीपीआइएन आंकड़ों को यथाशीघ्र जारी किया जाय. संघ के अध्यक्ष हरिओम कुमार ने बुधवार को कहा कि हक के लिए हमेशा जगे रहना पड़ेगा. दोनों यूनिट के बीएकेएस प्रतिनिधियों ने श्रम मंत्रालय के संज्ञान में जब यह मामला लाया उसके बाद लेबर ब्यूरो ने मई 24 का आंकड़ा जारी किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है