BSL-सेल के जूनियर ऑफिसर के लिये हुई लिखित परीक्षा रद्द, कर्मी निराश

BSL-सेल के जूनियर ऑफिसर के लिये हुई परीक्षा रद्द हो गयी है. पूरे सेल में परीक्षा रद्द होने के बाद कर्मी निराश है और सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गये है. तरह-तरह की जानकारी दे रहें है और कई तरह के सवाल भी उठा रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 2:21 PM

Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट सहित पूरे सेल में हुई जूनियर ऑफिसर के लिये हुई परीक्षा रद्द हो गयी है. बीएसएल सहित सेल में कार्यरत सक्षम व योग्य गैर अधिकारी कर्मियों के अधिकारी पद पर प्रोन्नत के लिये 06 नवंबर को बोकारो सहित देश भर में 14 केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई थी. परीक्षा को रद्द करने का निर्देश जारी कर दिया गया है. दूसरी ओर, लिखित परीक्षा के बाद साक्षात्कार के लिए सूची तैयार कर ली गयी थी. इसी बीच सेल को कुछ गड़बड़ी की जानकारी मिली, जिसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

सेल के वरिष्ठ कार्मिक प्रबंधक प्रवीण सिंह की ओर से गुरूवार को जारी निर्देश में कहा गया है कि दिनांक 06.11.2022 को आयोजित लिखित परीक्षा के आधार पर तैयार साक्षात्कार के लिए लघु-सूचीबद्ध उम्मीदवारों की सूची दिनांक 19.12.2022 को अधिसूचित की गयी थी. परिणाम के मूल्यांकन और तैयारी में कुछ विसंगतियां बाद में सेल के संज्ञान में आयी हैं. उसी का संज्ञान लेते हुए 06.11.2022 को सभी 14 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. अब पुन: परीक्षा होगी.

परीक्षा रद्द होने से कर्मी हताश-निराश

बीएसएल में कर्मचारी से अधिकारी बनने के लिए परीक्षा 06 नवंबर को जीजीइएसटीसी कांड्रा चास में हुई थी. बीएसएल में जूनियर अफसर परीक्षा के लिए 816 कर्मचारियों ने आवेदन किया था. इसमें से 752 परीक्षा में शामिल हुए. इनमें से अंतिम रूप से लगभग सौ कर्मियों को ही अधिकारी बनने का मौका मिलना था. परीक्षा में बीएसएल के अधिनस्थ माइंस, कोलियरी व एसआरयू सहित सीएमओ के कर्मी भी शामिल हुए थे. चार साल बाद कर्मी से अधिकारी बनने के लिए परीक्षा हुई थी. इससे कर्मी उत्साहित थे. अब निराश हो गये.

Also Read: BSL के जूनियर ऑफिसर के वेतन विसंगति का हुआ समाधान, 250 से अधिक अधिकारी होंगे लाभान्वित
टेंशन में थे परीक्षा में शामिल कर्मी

परीक्षा में कटअप मार्क्स का बढ़ना तय माना जा रहा था. इससे वो कर्मी टेंशन में थे, जिनके पास अनुभव की कैटेगरी में सीनियर कर्मचारियों के मुकाबले कम नंबर है. मतलब लिखित परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी उनके लिए जूनियर अफसर की डगर कठिन हो गयी थी. ऐसे में सीनियर कर्मचारियों के अफसर बनने की राह आसान हो गयी थी. कारण उनके पास अनुभव की कैटेगरी में 15 अंक है. सौ अंकों की परीक्षा में सवाल आब्जेक्टिव थे. लगभग सौ कर्मी जूनियर अफसर बनाये जाने थे. परीक्षा रद्द होने से सभी निराश है.

एंटी करप्शन ब्रांच को सूचित करें, होगी कार्यवाही

परीक्षा रद्द होने के बाद कर्मी सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गये है. तरह-तरह जानकारी दे रहें है और कई तरह के सवाल भी उठा रहे है. एक पोस्ट में लिखा है यदि ई जीरो बनाने के लिए कोई अधिकारी या दलाल आपसे काम के बदले रिश्वत मांगा हो, आप रिश्वत दिये हो तो कृप्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के एंटी करप्शन ब्रांच को सूचित करे, तुरंत कार्यवाही होगी. अब परीक्षा कैंसल हो गया है. आपका दिया हुआ पैसा वापस नहीं मिलने वाला है. इसलिये एक जागरुक नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए सीबीआई को सुचित करें.

सेल के निदेशक-कार्मिक केके सिंह ने बीएसएल सीजीएम

सेल के निदेशक-कार्मिक केके सिंह ने शुक्रवार को बीएसएल सीजीएम-इंचार्ज पर्सनेल पवन कुमार को एक पत्र लिखा है. कहा है : कुमार ने लिखित परीक्षा के दौरान हीं कुछ त्रुटियों, कुछ अनियमितता व कुछ कर्मियों के शिकायत से सेल प्रबंधन को अवगत कराया था. उसके बाद सेल को भी कुछ शिकायत व कुछ विसंगतियां मिली थी. उसी का संज्ञान लेते हुए लिखित परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. पुन: परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी अलग से दी जायेगी. सिंह ने पवन कुमार को बधाई दी है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Next Article

Exit mobile version