बीएसएल : सिक्योरिटी विभाग की टीम ने अवैध निर्माण की जांच की

जांच के बाद अवैध निर्माण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, सेक्टर वन व सेक्टर बारह में चलाया अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 11:07 PM

बोकारो. बीएसएल नगर सेवा की सिक्योरिटी विभाग की टीम ने सोमवार को जगह-जगह हो रहे अवैध निर्माण कार्य की जांच की. जांच के बाद निर्माण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी. सेक्टर वन व सेक्टर 12 में विभाग का जांच अभियान चला. इसमें सेक्टर वन में निर्माण कार्य करा लिया गया है. वहीं, सेक्टर 11 में बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य किया जा रहा है. दोनों स्थान का जायजा टीम ने लिया. निर्माण कार्य करा रहे लोगों से पूछताछ की. बीएसएल की जमीन पर अवैध निर्माण करने वालों की खैर नहीं है. टीम इसके खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. बीएसएल की अनुमति के बिना बने किसी भी तरह के अवैध निर्माण को तोड़ा जा रहा है. इसके लिये जेसीबी मशीन का भी सहारा लिया जा रहा है. अब तक दर्जनों अवैध निर्माण को टीम ने ध्वस्त कर दिया है. इससे बीएसएल की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध अवैध निर्माण करने वालों लोगों में हड़कंप मचा हुआ है.

ठेकेदार संघ का प्रदर्शन अब 23 जुलाई को

बोकारो.

बोकारो संयुक्त ठेकेदार संघ की बैठक सोमवार को बीएसएल प्लांट कार्यालय में हुई. संयोजक सुनील महतो ने बताया कि 16 जुलाई को एडीएम बिल्डिंग गेट के समक्ष 11 सूत्री मांगों को लेकर होने वाले प्रदर्शन को एक सप्ताह के लिये आगे बढ़ाते हुए 23 जुलाई किया गया है. उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को बोकारो स्टील प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक सेवाएं अनिल कुमार के साथ ठेकेदार संघ के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सफल नहीं होने के कारण प्रबंधन द्वारा पुनः उच्च स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बात कर एक सप्ताह के अंदर ठेकेदार संघ के साथ पुनः वार्ता करने को कहा गया है. मौके पर संयोजक सुनील कुमार महतो, सुभाष चंद्र लाल, अरुण कुमार शर्मा, संतोष कुमार पहलवान, जेके सिंह, अशोक कुमार तिवारी, सोमनाथ पांडेय, एसएन सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामा सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, डीके झा, कृष्णा चौधरी, वशिष्ठ पाण्डेय, सुख सागर शर्मा, प्रमोद कुमार मिश्रा, आरके सिंह, बीएल राय, पुरन चन्द्र महतो, कृष्णा यादव, आनंद तिवारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version