Bokaro News : बोकारो स्टील प्लांट ने पहले बुलाकर बसाया, अब उजड़ने का अभियान चला रहा है. बोकारो जवान हुआ ही नहीं, सीधा बुढ़ापा देख रहा है. इसी का नतीजा है कि बोकारो में त्राहिमाम की स्थिति है. छोटे हो या बड़े, ठेले वाले हों या गुमटी वाले हो, सभी परेशान हैं. बोकारो से पलायन की स्थिति बनी हुई है. सिटी सेंटर-सेक्टर चार स्थित रॉयल दरबार में रविवार को बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में बोकारो के व्यवसायियाें का दर्द छलका. बैठक में बोकारो की औद्योगिक, व्यापारिक व सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई. अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा व संचालन महामंत्री प्रवीण कुमार ने किया.
बीएसएल अगर ठीक रहता तो नहीं होती बोकारो की यह दुर्दशा : रवींद्र कुमार
चेंबर संरक्षक रवींद्र कुमार ने कहा : बोकारो का मुख्य आधार बीएसएल अगर ठीक रहता तो आज बोकारो की यह दुर्दशा नहीं होती. बीएसएल से हर माह सौ से अधिक कर्मी रिटायर हो रहे हैं. विदाई लेने वाले अधिकारी या कर्मचारी केवल बीएसएल से ही विदा नहीं हो रहे हैं, बल्कि वह बोकारो शहर से भी विदा हो रहे हैं. कहा : बोकारो में घटती जनसंख्या के कारण बैंक भी गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. बोकारो प्रबंधन बोकारो को बचाने की दिशा में बड़ी पहल कर सकती है. इसके लिए उन्हें अपना दिल बड़ा करना होगा. पुनः बोकारो को बसाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने की जरूरत है.
लीज नवीकरण के नाम पर व्यवसाय करना बंद करे बोकारो प्रबंधन : राजेंद्र विश्वकर्मा
चेंबर अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ने कहा : बोकारो प्रबंधन लीज नवीकरण के नाम पर व्यवसाय करना बंद करे. कंपनी का मुनाफा को बढ़ाने के लिए प्लॉटधारियों से विभिन्न माध्यम से नगर पर खर्च होने वाले बजट का अधिक से अधिक हिस्सा वसूल करने की नीति बंद होनी चाहिए. बोकारो शहर खोखला हो गया है. बोकारो को बचाये रखने की जिम्मेदारी सेल प्रबंधन की है. इस जिम्मेदारी को झारखंड के विकास के साथ जोड़ कर देखा जाना चाहिए. पलायन की स्थिति झारखंड के विकास के मार्ग पर बाधा साबित होगी. बीएसएल की गलत नीति के कारण ही बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के लघु उद्योगों ने अपना दम तोड़ दिया.बोकारो को उजाड़ने के कार्य में लगे हुए हैं बीएसएल के अधिकारी : प्रवीण कुमार
चेंबर के महामंत्री प्रवीण कुमार ने कहा : बोकारो प्रबंधन की व्यवसाय विरोधी नीतियों के कारण बोकारो उजड़ा है. बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारी बोकारो को उजाड़ने के कार्य में लगे हुए हैं. आज एकजुट होकर इस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ने की जरूरत है. चेंबर के कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने कहा : बोकारो के विकास के लिए सबको एकजुट होकर प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करना होगा. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि 20 अप्रैल को बोकारो के विकास से संबंधित सवाल पर बोकारो बचाओ सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा हुई.आज से सदस्यता अभियान, एक हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य :
चेंबर का सदस्यता अभियान 20 जनवरी से 15 अप्रैल तक चलेगा. एक हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया. सभी छोटे-बड़े व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि चेंबर की सदस्यता लें व बोकारो के विकास में योगदान दें. बैठक में भैया प्रीतम, जयशंकर सिंह, कैलाश सिंह, श्याम नंदन सिंह, राजकिशोर सिंह, निलेश कुमार, स्वामी जी, शंकर स्नेही सिंह, वाल्मीकि, राजेंद्र पटेल, शिवेंद्र झा, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडे, प्रदीप झा, वीरेंद्र चौहान, विनोद कुमार, केके सिंह, जीवन कुमार, संजीव कुमार, संजय सिंह, कुंदन कुमार सिंह, प्रमोद सिंह राज, संतोष कुमार गुप्ता, मनोज कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है