9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 2196 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के साथ दूसरे पायदान पर रहा बीएसएल

Bokaro News : दिसंबर 2024 में 8,883 करोड़ रुपये रहा सेल का कैश कलेक्शन

Bokaro News : सुनील तिवारी, बोकारो. दिसंबर-2024 में सेल का कैश कलेक्शन 8883 करोड़ रुपये रहा. 2196 करोड़ रुपया कैश कलेक्शन के साथ बोकारो स्टील प्लांट सेल की इकाईयों में दूसरे पायदान पर रहा. 2543 करोड़ रुपये कैश कलेक्शन के साथ भिलाई स्टील प्लांट पहले स्थान पर रहा. 1873 करोड़ रुपये के साथ राउरकेला स्टील प्लांट तीसरे स्थान पर रहा.

बीएसएल में डिस्पैच और टेक्नो-इकोनोमिक पैरामीटर्स में स्थापित हुए नये बेंचमार्क :

बीएसएल में ग्रॉस सिंटर, चार फर्नेस परिचालन से हॉट मेटल उत्पादन, क्रूड स्टील (एसएमएस-न्यू), टोटल क्रूड स्टील, एचडीजीएल-III व ग्रनुलेटेड स्लैग उत्पादन में नये वार्षिक रिकॉर्ड बने. डिस्पैच और टेक्नो-इकोनोमिक पैरामीटर्स में नये बेंचमार्क स्थापित हुए. कई दैनिक, मासिक व तिमाही रिकॉर्ड बने.

दक्षता, लागत-कुशलता व सुरक्षा पहलुओं के अनुपालन में बेहतरी का क्रम जारी :

बीएसएल में परिचालन के सभी आयामों में दक्षता, लागत-कुशलता व सुरक्षा पहलुओं के अनुपालन में बेहतरी का क्रम लगातार जारी रहा. आरएमपी के लिए वैकल्पिक कोक ओवन गैस लाइन की कमीशनिंग हुई, जिससे टार की बचत व ईंधन के तौर पर कोक ओवन गैस का अनुकूलतम उपयोग सुनिश्चित हुआ.

ग्राहकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए ‘ग्राहक के द्वार’ कार्यक्रम :

बीएसएल के हॉट स्ट्रिप मिल के फिनिशिंग लाइन के ऑटोमेशन सिस्टम का रिकॉर्ड समय में अपग्रेडेशन और स्टेब्लाइजेशन 2024 की प्रमुख उपलब्धियों में रही. ग्राहकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ””””ग्राहक के द्वार’ जैसे कार्यक्रमों की पहल की गयी.

सर्कुलर इकोनॉमी के तहत स्लज और मिल स्केल से बने स्लज ब्रिक्स का उपयोग :

बीएसएल में सर्कुलर इकोनॉमी के तहत स्लज और मिल स्केल से बने स्लज ब्रिक्स का उपयोग स्टील मेल्टिंग शॉप में कूलेंट व स्क्रैप के प्रतिस्थापन के रूप में करने की पहल पहली बार पिछले वर्ष की गयी. ग्राहकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति की पहल की गयी है.

विकसित भारत के निर्माण में निभाते रहेंगे सक्रिय भूमिका :

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि 2025 में न केवल अपने व्यक्तिगत और सामूहिक लक्ष्यों को प्राप्त करेंगे, बल्कि कार्यप्रणालियों में सतत सुधार लाने, नवीन विचारों को अपनाने, गुणवत्ता और सुरक्षा संस्कृति को आगे ले जाने व प्रतिस्पर्धात्मक बने रहते हुए विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाते रहेंगे. सेल का दिसंबर-2024 में कैश कलेक्शन

भिलाई स्टील प्लांट : 2543बोकारो स्टील प्लांट : 2196

राउरकेला स्टील प्लांट : 1873दुर्गापुर स्टील प्लांट : 905

इस्को स्टील प्लांट : 960एएसपी स्टील प्लांट : 88

सेलम स्टील प्लांट : 159भद्रावति स्टील प्लांट : 16

नगरनार स्टील प्लांट : 143कुल : 8883

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel