बीएसएल : यातायात विभाग की सभी इकाईयों में आठ को होगी हड़ताल
बीएसएल : यातायात विभाग की सभी इकाईयों में आठ को होगी हड़ताल
बोकारो. बीएसएल के यातायात विभाग की सभी इकाईयों में आठ जून को हड़ताल होगी. यार्ड पोर्टर, लोको ड्राइवर, गैंगमैन, पीबे व अन्य ठेका श्रमिकों की वर्षों से लंबित मांग को लेकर हड़ताल की घोषणा बोकारो इस्पात कामगार यूनियन-एटक के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने रविवार को की. यूनियन के ठेका प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को हुई. सेक्टर तीन डी स्थित यूनियन कार्यालय में हुई इस बैठक में बीएसएल ठेका मजदूर शामिल हुए. अध्यक्षता ठेका प्रकोष्ठ-एटक के अध्यक्ष प्राण सिंह ने की. 18 मई 2024 को निदेशक प्रभारी बोकारो स्टील प्लांट के नाम प्रेषित मांग पत्र सह स्ट्राइक नोटिस पर चर्चा हुई. यूनियन के महामंत्री ने कहा कि यातायात विभाग का प्रबंधन लोको परिचालन व मेंटेनेंस में संलग्न श्रमिकों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार के कारण ठेकेदार द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है. वर्तमान में लोको परिचालन का मुख्य कार्य एचएससीएल को मिला है. एचएससीएल के अधीन काम करने वाले ठेकेदार द्वारा मजदूरों का बढ़ा हुआ एडब्ल्यूए व वेज का भुगतान तीन माह से नहीं किया गया है. समय पर वेतन भी नहीं दिया जाता है. समय पर फाइनल रकम का भुगतान नहीं होता है. ठेका आवंटन के बाद पूर्व से काम कर रहे मजदूरों का ग्रुप पास बनाने के बाद भी उसे काम से बैठा दिया जाता है. श्री सिंह ने यार्ड पोर्टर को एसडब्ल्यू का गेटपास बनाने व लोको ड्राइवर को एचएसडब्ल्यू का गेटपास बनाने की मांग की. प्लांट के अंदर काम करने वाले कोक ओवन से लेकर टाउनशिप तक के ठेका श्रमिकों को मेडिकल मेडिकल इनवेलिड कर प्रबंधन व ठेकेदार का गठजोड़ छंटनी कर रहा है. बीजीएच द्वारा ठेका श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच नहीं की जाती है. फिर, अनुचित परंपरा को लाना न्याय संगत नहीं है. इसलिए बीजीएच के सफाई कर्मी इस प्रकार की अनुचित परंपरा का बहिष्कार करेंगे. बैठक में ओमप्रकाश पप्पू, मोइन आलम, उदय प्रताप, दशरथ गोप, एसके पॉल, सहदेव, महेश महतो, छोटू कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, झगरू मांझी, मोतीलाल मांझी, सदानंद गिरी, जितेंद्र गुलाम, सिकंदर, चंदन, कमलेश, ललन मांझी आदि ने भी सुझाव दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है