20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL का भारतीय कृत्रिम अंग निगम के साथ समझौता, दिव्यांगों को दिये जायेंगे एक करोड़ रुपये के सहायक उपकरण

बीएसएल अपनी सामाजिक निगमित दायित्व के तहत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन दिसंबर 2022 को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एक मेगा शिविर आयोजित करेगा. इस दिन चिन्हित दिव्यांगों के बीच एक करोड‍़ के सहायक उपकरण बांटे जायेंगे. इसके लिए भारतीय कृत्रिम अंग निगम के साथ समझौता किया गया है.

Bokaro News: बीएसएल अपनी सामाजिक निगमित दायित्व के तहत दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीन दिसंबर 2022 को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर एक मेगा शिविर आयोजित करेगा. इसके लिए बीएसएल ने भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलआईएमसीओ) के साथ एक समझौता किया है. इस समझौता ज्ञापन के तहत बीएसएल का सीएसआर विभाग भारतीय कृत्रिम अंग निगम के सहयोग से बीएसएल के परिक्षेत्रीय गांवों के जन प्रतिनिधियों द्वारा चिन्हित किये गये दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के बीच एक करोड़ रुपये के मूल्य के विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण करेगा.

15 से 20 नवंबर के बीच लगेगा मूल्यांकन शिविर

जन प्रतिनिधियों की ओर से पंजीकृत किये गये नामों के आधार पर सीएसआर विभाग की ओर से भारतीय कृत्रिम अंग निगम व उनकी विशेषज्ञ टीम के सहयोग से 15 से 20 नवंबर 2022 के बीच दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों की सटीक जरूरतों व उनकी आवश्यकताओं का आकलन करने के लिए एक मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस मूल्यांकन शिविर के दौरान आवश्यकताओं का आकलन करने के बाद चिन्हित किये गये वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के बीच तीन दिसंबर 2022 को आयोजित किये जाने वाले मेगा शिविर में सहायक उपकरणों का वितरण किया जायेगा.

इन्होंने किया समझौते पर हस्ताक्षर

समझौते पर बोकारो स्टील प्लांट की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) सीआरके सुधांशु व भारतीय कृत्रिम अंग निगम (एलआईएमसीओ) की ओर से यूनिट हेड (भुवनेश्वर यूनिट-एलआईएमसीओ) चन्दन कुमार चांद ने हस्ताक्षर किया. समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) संजय कुमार, अधिशासी निदेशक (वित्त एवं लेखा) सुरेश रंगानी की उपस्थिति में किया गया. मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (नगर प्रशासन) बीएस पोपली, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (कार्मिक) पवन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिक्योरिटी) मनोज कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) मनीष जलोटा, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) हरि मोहन झा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें