19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSL का पानी चुराया तो जायेंगे जेल, प्रबंधन ने थाना में की शिकायत

विभिन्न थाना में दिये गये आवेदन में बीएसएल ने कहा है कि अवैध कनेक्शनधारियों द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किये जाने से सीवर का पानी मिल जा रहा है. इससे लोगाें के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. ऐसे में पानी की चोरी करनेवालों को जेल जाना पड़ सकता है.

बीएसएल प्रबंधन सेक्टरों में पानी की हो रही चोरी को लेकर सख्त हो गया है. जहां-जहां पानी की चोरी हो रही है, वहां के संबंधित थाना में प्रबंधन की ओर से नामजद व अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी है. प्रभात खबर के दो जुलाई के अंक में इससे संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद प्रबंधन रेस है. इसी कड़ी में सेक्टर नौ हरला थाना में सेक्टर आठ व नौ में तीन लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ शिकायत की गयी है. सेक्टर पांच व छह, को-ऑपरेटिव कॉलोनी मोड़, सेक्टर वन व सेक्टर 12 में पानी का अवैध कनैक्शन जोड़ने पर नामजद के खिलाफ शिकायत की गयी है. 17 जुलाई को संबंधित थाना में आवेदन दिया गया है. ऐसे में पानी की चोरी करनेवालों को जेल जाना पड़ सकता है.

बीएसएल को आर्थिक नुकसान

विभिन्न थाना में दिये गये आवेदन में बीएसएल ने कहा है कि अवैध कनेक्शनधारियों द्वारा जलापूर्ति पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किये जाने से सीवर का पानी मिल जा रहा है. इससे लोगाें के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है. वहीं क्षतिग्रस्त पाइप लाइन की बार-बार मरम्मत कराना खर्चीला कार्य है. इससे बीएसएल को आर्थिक नुकसान हो रहा है. मालूम हो कि टाउनशिप में दिन में एक बार ही जलापूर्ति होती है. ऐसे में अवैध कनेक्शन के कारण वैध आवासीय व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है. बीएसएल का कहना है कि अवैध कनैक्शन पर अंकुश नहीं लगा तो टाउनशिप में पानी की भारी समस्या हो सकती है.

केस स्टडी-एक

दुंदीबाग काली मंदिर से कर्पूरी ठाकुर मोड़ के बीच अवैध कनेक्शन होने व सेक्टर 12/सी स्थित मीट दुकान के संचालक रूपलाल महतो द्वारा पाइपलाइन को तोड़कर कनेक्शन लेने व जल को दूषित करने के संबंध में बीएसएल ने शिकायत की गयी है. कहा है कि काली मंदिर से कर्पूरी ठाकुर मोड़ के बीच कलवर्ट के रास्ते से 700 एमएम पाइप को तोड़कर कनेक्शन लिया गया है. इससे सीवरेज का पानी पाइपलाईन में मिल रहा है.

केस स्टडी-दो

सेक्टर-नौ रामडीह मोड़ के कृष्णा राय व सेक्टर–8 कम्युनिटी हॉल के नजदीक कलवर्ट से खटाल की ओर अवैध कनेक्शन व उसी पाइपलाईन से सेक्टर–8/ए हायर सेकेंडरी विद्यालय के नजदीक जयप्रकाश मैदान के तरफ झुग्गी–झोपडि़यों में रोड को काट कर अवैध कनेक्शन, शिव स्नैक्स, अजय चाट दुकान व मानिक चाट दुकान द्वारा पाइपलाइन ऊपर अवैध दुकान का निर्माण कर जलापूर्ति बाधित करने की शिकायत दर्ज करायी गयी है.

Also Read: बोकारो में प्राचार्य व शिक्षक करते हैं छात्र-छात्राओं से दुर्व्यवहार, अक्सर शराब पीकर स्कूल आते हैं टीचर

केस स्टडी-तीन

बोकारो निवास के मेन गेट के बगल के कलवर्ट से, बोकारो निवास से पथरकट्टा चौक के बीच कलवर्ट से, बोकारो निवास से चिन्मय विद्यालय की ओर जाने वाली सड़क के कलवर्ट से पाइपलाईन को क्षतिग्रस्त कर अवैध कनेक्शन जोड़ने, सेक्टर–5/डी, आवास संख्या 1001 से 1018 के बीच से पाइपलाईन को तोड़कर कनेक्शन जोड़ने की शिकायत की गयी है. कहा गया है सीवरेज का पानी पाइपलाइन में मिल रहा है.

केस स्टडी-चार

सेक्टर–1/सी आवास सं-808 के कैंपस से अवैध कनेक्शन, सेक्टर–1/सी आवास सं-758 के सटे हुए रोड के बगल से व को-ऑपरेटिव मोड़ गेट के नजदीक पहलवान होटल के संचालक द्वारा अवैध कनेक्शन जोड़ने की शिकायत की गयी है. कहा गया है सेक्टर–1/सी, आवास सं-758 के सटे हुए रोड के बगल से धोबी मुहल्ला तक अवैध कनेक्शन लिया गया है. इससे सेक्टर–1/सी में पीने योग्य पानी नहीं पहुंच पा रहा है.

Also Read: DAV ललपनिया के आर्ट्स शिक्षक पर लगा छात्रा से आपत्तिजनक चैट करने का आरोप, अभिभावक ने की टीचर को हटाने की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें