24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएल देगा विस्थापितों के मेधावी बच्चों को प्रत्येक माह 500 रु की छात्रवृत्ति

बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना : बोकारो स्टील के विस्थापितों के 25 बच्चों को छात्रवृत्ति दी जानी है छात्रवृत्ति, शैक्षणिक वर्ष सत्र 2024-26 के लिए छात्रवृत्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

बोकारो. विस्थापित परिवारों के लिए खुशखबरी है! इन परिवारों के मेधावी बच्चों को बोकारो स्टील प्रबंधन बिरसा मुंडा छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रवृत्ति देगा. इसके तहत बोकारो इस्पात प्रबंधन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए इन परिवारों के 25 बच्चों को प्रति माह पांच सौ रु प्रदान करेगा. इस बाबत सर्कुलर जारी कर दिया गया है. योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 11वीं व 12वीं कक्षा के बच्चे आयेंगे.

विस्थापित परिवार को लाभ :

विदित हो कि बोकारो इस्पात का शिक्षा विभाग प्रत्येक वर्ष यह छात्रवृत्ति उन 25 बच्चों को देता है, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया हो. साथ हीं किसी मान्यता प्राप्त स्कूल व कॉलेज में 11वीं कक्षा में नामांकन करा चुका हो. बीएसएल के निर्माण के कारण विस्थापित हुए परिवारों के वैध/सौतेले (पुत्र व पुत्रियों) से शैक्षणिक वर्ष सत्र 2024-26 के लिए छात्रवृत्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है. इसका लाभ उन छात्रों को मिोगा, जिन्होंने सेकेंडरी (मेट्रिक) की परीक्षा 2024 में पास की है व किसी मान्यताप्राप्त महाविद्यालय/विश्वविद्यालय में 2024-26 में 2 पाठ्यक्रम/इंटरमीडिएट में दाखिला लिया हो.

छात्रवृत्ति चयनित छात्र के खाते में :

छात्रवृति की राशि दो पाठ्यक्रम/इंटरमीडिएट के लिए 500/ रु० प्रतिमाह (दो वर्षों के लिए) मिलेगी. ऐसे छात्र जिन्होंने इस पाठ्यक्रम में वर्ष 2024-26 के पूर्व ही किसी और सत्र में दाखिला ले लिया हो, वे प्रथम अथवा अनुवर्ती वर्ष के परिणामों के आधार पर छात्रवृत्ति के पात्र नहीं होंगे. छात्रवृत्तियां योग्यता (मेरिट) के आधार पर कुल 25 छात्रों को देय होगी. छात्रवृत्ति की व्यवस्था सिर्फ विस्थापित परिवार के वैध/सौतेले (पुत्र व पुत्रियों) के लिए ही उपलब्ध होगी. छात्रवृत्ति की राशि चयनित छात्र के बैंक खाते में ऑनलाइन भेजी जायेगी. आधार कार्ड की प्रतिलिपि (छात्र व अभिभावक दोनों का) देना होगा.

30 अगस्त 24 तक जीएम (शिक्षा) के कार्यालय में आवेदन :

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन के साथ डीपीएसआर द्वारा निर्गत स्व अभिप्रमाणित विस्थापित प्रमाण पत्र देना होगा. मैट्रिक का स्व अभिप्रमाणित अंकपत्र व प्रमाण पत्र जमा करना होगा. सभी जरूरी कागजात के साथ आवेदन महाप्रबंधक (शिक्षा) कार्यालय में 30 अगस्त 24 तक कमरा नं. 230, नगर सेवा भवन में जमा करना होगा. विशेष जानकारी मोबाइल नंबर 8986875746 व 9334366216 पर उपलब्ध है. छात्रवृत्ति धारक का प्रदर्शन व आचरण का वार्षिक विवरण (रिपोर्ट) मान्यताप्राप्त महाविद्यालय द्वारा महाप्रबंधक (शिक्षा), बोकारो इस्पात संयंत्र को प्राप्त होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें