Jharkhand News (बोकारो) : बोकारो इस्पात संयंत्र जिले में कोरोना मरीजों को समुचित इलाज मुहैया कराने वाले अस्पतालों को मुफ्त में ऑक्सीजन सप्लाई करेगी. इस बात की जानकारी डीसी राजेश सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अम्रेन्दू प्रकाश ने शुक्रवार को इस दिशा में पहल की है.
अब से जिले का कोई भी चिकित्सा संस्थान बोकारो इस्पात संयंत्र से लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन फ्री में प्राप्त कर सकता है. ऑक्सीजन प्राप्त करने के लिए संस्थानों को जिला प्रशासन के माध्यम से आना होगा. जिला प्रशासन भी अपना पूरा सहयोग करने की सहमति दी है.
बोकारो जिले में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या तीन हजार के करीब हो गयी है. पिछले हफ्ते से हर दिन करीब 400 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये जा रहे हैं. बोकारो इस्पात संयंत्र का ही बोकारो जनरल अस्पताल इस संकट की घड़ी में कोरोना के मरीजों का सहारा बना हुआ है. फिलहाल 200 से ऊपर कोरोना के मरीज बीजीएच में भर्ती है. बता दें कि पिछले साल कोरोना महामारी के आने के बाद से लेकर अब तक जिले में सबसे अधिक कोरोना के मरीज बीजीएच से स्वस्थ हो घर लौटे हैं.
Also Read: झारखंड के सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में अब हो सकेगी ऑनलाइन बेड बुकिंग, CM हेमंत ने अमृतवाहिनी एप और चैटबॉट की शुरुआत की, जानें कैसे होगी बुकिंग
बोकारो इस्पात संयंत्र पिछले डेढ़ महीने से देश के विभिन्न राज्यों को ट्रेन, रोड से और हवाई जहाज के माध्यम से ऑक्सीजन सप्लाई निरंतर कर रहा है.
Posted By : Samir Ranjan.