बोकारो : एससी व एसटी उद्यमियों के लिए बीएसएल जल्द ही पॉलिसी लायेगा. बीएसएल में एससी-एसटी उद्यमियों के रजिस्ट्रेशन व इससे जुड़ी समस्या के लिए सीधे कार्यालय से संपर्क करना चाहिए. यह बात बीएसएल के महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह ने कही. बुधवार को नया मोड़ स्थित बिरसा आश्रम में ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) व जिडको की ओर से व्यावसायिक जागरूकता कार्यक्रम हुआ. श्री सिंह बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
जिडको (झारखंड इंडस्ट्रीयल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन) के महाप्रबंधक बीएमएल दास ने उद्योग लगाने की प्रक्रिया, ऋण के विभिन्न प्रावधान, सरकार की ओर से उद्यमियों की दी जाने वाली छूट, सरकारी मेला में भाग लेने के लिए दी जाने वाली सुविधा, एससी-एसटी के लिए उत्पाद व सेवा में चार प्रतिशत लक्ष्य के बारे में जानकारी दी. कहा : सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर उद्यम स्थापित किया जा सकता है. इससे स्वरोजगार के साथ-साथ रोजगार देने की स्थिति में लोग आयेंगे. टीक्की के शशिभूषण प्रसाद ने बीएसएल समेत सभी प्रतिष्ठान से सरकारी पॉलिसी के आधार पर कार्यादेश लाने का अनुरोध किया.
साथ ही कर्ज संबंधित अड़चन को दूर करने के लिए बैंकर्स से कहा. जिला अग्रणी प्रबंधक दिनेश्वर राणा ने लोन से संबंधित जानकारी साझा की. आरसीटी निदेशक अंतोष कुमार ने विभाग की ओर से मिलने वाले प्रशिक्षण की जानकारी दी. संचालन आदिती झा ने किया. मौके पर एसबीआइ संयोजक (बोकारो) मनोज कुमार सिन्हा, नेशनल एससी-एसटी हब के प्रतिनिधि पुष्पक प्रिंस, प्रिंस राहुल समेत मुकुल तिर्की, विजय किस्कू, संजय कुमार भारती, रिंकू किस्कू, सुनील कुमार, लवली, पूर्णिमा समेत कई मौजूद थे.