बोकारो. रांची क्षेत्र के बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के समीप एक क्षत-विक्षत शव बंडामुंडा रेल पुलिस ने बरामद किया. गेटपास से शव की पहचान बीएसएल कर्मी गुल्लू किशन (30) के रूप में की गयी. गुल्लू की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी थी. घटना की सूचना गुरुवार को मिलते ही शॉप में काम करनेवाले सहकर्मियों में मातम छा गया. मृतक के बोकारो सेक्टर-12 स्थित आवास पर ताला बंद है. जानकारी के अनुसार गुल्लू किशन 21 अप्रैल को बोकारो से ओडिशा के अपने पैतृक गांव के लिए निकला था. जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को बंडामुंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर रेल पुलिस को एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. रेल प्रबंधन ने ओडिशा में रहनेवाले परिजनों को सूचित किया. फिर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. गुल्लू वर्तमान में सेक्टर 12/ए आवास संख्या 3167 में रहता था. वह अविवाहित था. निधन पर सहकर्मी चंद्र प्रकाश कुमार, देवांशु मांझी, देवाशीष मांझी, सुशांत मिंज, डाक्टर मरांडी, प्रभात झा आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है