बीएसएल का ग्रीष्म कालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर शुरू
12 अलग-अलग खेलों का दिया जायेगा प्रशिक्षण, तीन जून तक चलेगा शिविर
बोकारो. बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं विभाग की ओर से गुरुवार को ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर- 2024 की शुरुआत हुई. उद्घाटन एमकेएम स्टेडियम में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार ने किया. सहायक महा प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) एस रजक ने बच्चों व अभिभावकों को तीन जून तक चलने वाली इस शिविर के विषय में जानकारी दी. श्री रजक ने बताया कि शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए लगभग 309 बच्चों ने अपना पंजीयन कराया है. कहा कि बच्चों को 12 अलग-अलग खेलों के प्रशिक्षकों द्वारा शिविर के दौरान प्रशिक्षण दिया जायेगा. इन खेलों में एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबाल, क्रिकेट, फ़ुटबाल, हैंडबाल, हॉकी, कबड्डी, खोखो, वालीबाल, शतरंज व तीरंदाजी शामिल हैं. इन खेलों के प्रशिक्षण अलग-अलग स्थानों पर दिए जाएंगे. ग्रीष्मकालीन क्रीड़ा प्रशिक्षण शिविर तीन जून तक चलेगा. मौके पर महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) सीआरके सुधांशु, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) एके अविनाश, उप महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा -जेजीओएम) अनुपम शी, सहायक महा प्रबंधक (क्रीड़ा एवं नागरिक सुविधाएं) एस रजक समेत अन्य वरीय अधिकारी विभिन्न खेलों के प्रशिक्षक, बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है