बीटीपीएस प्रबंधन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
बीटीपीएस प्रबंधन ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
बोकारो थर्मल. स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी पावर प्लांट के तकनीकी भवन में मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. वरीय जीएम सह एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, वरीय जीएम एफजीडी एसएन प्रसाद, जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य, जीएम विद्युत एस भद्रा, डीजीएम (प्रशा) बीजी होलकर, डीजीएम मैकेनिकल सोमेन मंडल, एसआर पांडा, नरेश मुरास्कर, सौभिक, विश्वमोहन गोस्वामी, अखिलेन्दु सिंह, शैलेंद्र कुमार, अबुजर सिवली समेत सैकड़ों अधिकारियों व कर्मियों ने हस्ताक्षर किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है