22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS: विहंगम योग की साधना से चरित्र व संस्कार का होता है निर्माण, मिलता है मोक्ष : बिरंची नारायण

BOKARO NEWS: सद्गुरु सदाफल देव बोकारो विहंगम योग संस्थान में शरद पूर्णिमा महोत्सव आयोजित, भजन-कीर्तन पर झूमे श्रद्धालु, मंत्रोच्चार के बीच हुआ हवन, बहादुरपुर-चास में आदर्श गोशाला का हो रहा है संचालन

बोकारो, विहंगम योग की साधना जहां मोक्ष को प्रदान करती है, वहीं इसकी साधना से चरित्र और संस्कार का निर्माण भी होता है. ये बातें बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि कही. मौका था सद्गुरु सदाफल देव बोकारो विहंगम योग संस्थान-सेक्टर 05 में गुरुवार को आयोजित शरद पूर्णिमा महोत्सव का. श्री नारायण ने कहा कि विहंगम योग में आज भौतिकता के पीछे भाग रही दुनिया को रास्ता दिखाने का सशक्त उपाय है. विहंगम योग की साधना तनाव व अवसाद को दूर करती है. श्री नारायण ने बताया कि विहंगम योग की साधना करनेवाला मानव कभी दु:खी नहीं रह सकता, क्योंकि वह जीवन के सार को समझ जाता है. महर्षि सदाफल देवजी महाराज ने अपनी 17 वर्षो की कठोर तपस्या के बाद इस वैदिक ज्ञान को आम लोगों के लिए सुलभ बनाया. आज विहंगम योग संस्थान के कई प्रकल्प चल रहे हैं. इन प्रकल्पों के माध्यम से जनकल्याण का कार्य संपादित हो रहा है. बहादुरपुर-चास में आदर्श गोशाला चलायी जा रही है. सेक्टर पांच के आश्रम परिसर में योग प्राणायाम का शिविर चलाया जा रहा है. संस्थान के उपाध्यक्ष यूपी सिंह ने कहा कि बोकारो की तरह उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों के कई शहरों में विहंगम योग के केंद्र चल रहे हैं. यहां लोग अपने को स्वस्थ बनाने के साथ ही आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर रहे हैं. बताया कि स्वर्वेद वह आध्यात्मिक महाग्रंथ है, जिसके श्रवण मात्र से सारी व्यथा दूर हो जाती है. विहंगम योग की साधना से चित्त स्थिर होता है. जीवन को हर रस से भरना चाहते हैं, तो विहंगम योग की साधना करें.

साधक-साधिकाओं के भजन-कीर्तन से गूंज उठा आश्रम परिसर

शरद पूर्णिमा महोत्सव की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई. कार्यक्रम में दूर-दूर से शामिल हुए साधक-साधिका के भजन-कीर्तन से आश्रम परिसर गूंज उठा. इस दौरान विधायक बिरंची नारायण सहित अन्य आगत अतिथियों का स्वागत आश्रम परिवार की ओर से किया गया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद श्री नारायण सहित बोकारो-चास के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें