बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी, कई यात्री घायल

दो घायल यात्रियों का हुआ विशुनगढ़ के अस्पताल में इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 12:42 AM

ललपनिया.

गोमिया आइइएल और विशुनगढ़ थाना के बीच नेरकी चौक से कुछ ही दूरी पर फुसरो से हजारीबाग जा रही सोना बस अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. घटना में करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें लगी. घटना के बाद हल्ला होने के बाद स्थानीय लोग पहुंचे व यात्रियों को बस से निकालने में मदद की. घायल दो यात्रियों रांची निवासी सुनीता देवी और हजारीबाग के अभिषेक कुमार का विशुनगढ़ सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. गोमिया से पौने तीन बजे के करीब सोना बस सवारी लेकर हजारीबाग की ओर चली थी.

ललपनिया में बंद असरदार, गोमिया में आंशिक असर – ललपनिया.

भाकपा माओवादियों का झारखंड बंद ललपनिया में असरदार रहा. गुरुवार को बैंक, स्कूल बंद रहे. दुकानें बंद रहने से मार्केट कॉम्प्लेक्स में सन्नाटा पसरा रहा. टीटीपीएस परियोजना के प्रशासनिक भवन में उपस्थित काफी कम रही. बंद के दौरान ललपनिया पुलिस भ्रमण कर क्षेत्र का जायजा लेती रही. जबकि गोमिया में बंद का आंशिक असर रहा है. वाहनों का आवागमन पूर्व की तरह जारी रहा. सिर्फ बैंक बंद रहे, प्रखंड मुख्यालय में अन्य दिनों की तरह काम चलता रहा. बंद के दौरान कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version