Bokaro News : सड़क जाम व शौचालय की सुविधा नहीं होने से चास में व्यवसाय प्रभावित
प्रभात खबर पाठक संवाद में तेलीडीह व्यवसायिक संघ के सदस्यों ने रखी समस्याएं
Bokaro News : संतोष कुमार, चास.
चास नगर निगम का पूरा क्षेत्र व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. चास में लगातार सड़क जाम, हर चौक-चौराहे पर फैली गंदगी, पार्किंग व शौचालय की सुविधा नहीं रहने से छोटे से लेकर बड़े दुकानदार और व्यवसायियों का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. गुरुवार को तेलीडीह मोड़ में आयोजित प्रभात खबर पाठक संवाद कार्यक्रम में तेलीडीह व्यवसायिक संघ चास- बोकारो के सदस्यों ने अपनी समस्याएं साझा की. संघ के अध्यक्ष राजेश राय व उपाध्यक्ष संजय सोनी ने कहा कि सड़क जाम और शौचालय की समस्या से व्यवसाय बहुत प्रभावित हो रहा है. कहीं भी पार्किंग की सुविधा नहीं है. ग्राहकों को गाड़ी खड़ा करने के लिए जगह नहीं मिलती है. इसलिए कई ग्राहक आगे निकल जाते हैं. बाजार में शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं होने से व्यवसायियों ही नहीं, बल्कि खरीदारी करने आने वाली महिलाओं को बहुत परेशानी होती है. तेलीडीह मोड़ में एक मॉड्यूलर टॉयलेट बना है, लेकिन इसकी नियमित साफ-सफाई नहीं होती है. साथ ही तेलीडीह रोड क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के बदल में एक सामुदायिक शौचालय बना हुआ है, लेकिन वहां पानी की किल्लत के कारण लोग इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं.शौचालय की टंकी में नहीं चढ़ता है पानी :
सामुदायिक शौचालय की देखरेख करने वाले बारु बाउरी ने कहा कि शहरी जलापूर्ति का पाइपलाइन का कनेक्शन किया हुआ है, लेकिन प्रेशर कम होने से पानी शौचालय की टंकी में चढ़ता ही नहीं है. दिन भर हम बैठे रहते हैं, लेकिन पानी की कमी से लोग यहां आते ही नहीं है. शौचालय परिसर में बोरिंग कराने की जरूरत है.चौक-चौराहों पर फैली रहती है गंदगी :
प्रभात पाठक संवाद कार्यक्रम में संघ के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार विद्यार्थी, संरक्षक सागर महथा, कार्यकारिणी सदस्य अजय प्रसाद गुप्ता, संजय राय, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि ने कहा कि शहर के हर चौक-चौराहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. खासकर तेलीडीह मोड़, धर्मशाला मोड़, तेलीडीह मुख्य पथ क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के पास सालों भर कचरा का ढेर रहता है. बदबू से लोग नाक बंद करके गुजरते हैं. निगम प्रशासन की ओर कोई विशेष सुविधा नहीं मिलती है. गर्मी के दिन में पीने के पानी की समस्या हो जाती है.हर 10 मिनट पर लगता है जाम :
व्यवसायियों ने कहा कि चास के लिए जाम बहुत बड़ी समस्या है. जोधाडीह मोड़, तेलीडीह मोड़, महावीर चौक व बांधगोड़ा मोड़ में हर 10 मिनट में जाम लगता है. तेलीडीह और जोधाडीह मोड़ में सुबह और शाम के बाद ज्यादा ट्रैफिक पुलिस की जरूरत है, लेकिन उस समय कोई नहीं रहता है. जाम के कारण सुबह और रात आठ बजे तक बहुत परेशानी होती है.बाइपास रोड से पुनः लोकल बस सेवा शुरू हो :
संवाद के दौरान संघ के सदस्य देवेंद्र गुप्ता, वीरेंद्र प्रसाद बरनवाल, राजू चौरसिया, रफीक कुरैशी, केशर सिंह चावला, जितेंद्र गुप्ता, मनोज सोनी सहित अन्य दुकानदारों ने कहा कि अब बाइपास रोड का चौड़ीकरण हो गया है. इसलिए बाइपास रोड से पुनः लोकल बस सेवा शुरू होनी चाहिए, जिससे लोगों को सफर करने में सुविधा हो सके. कहा कि लोकल बस सेवा बंद होने के बाद हमलोगों के व्यापार पर बहुत ज्यादा पर प्रभाव पड़ा है. पहले सिंगल सड़क थी तो आमजनों को दिक्कत होती थी, लेकिन अब सड़क डबल लेन हो गयी है, इसलिए हमलोग जिला प्रशासन से बस सेवा पुनः शुरू करने का आग्रह करते हैं. बस सेवा शुरू होने से हमलोगों के व्यापार में वृद्धि होगी और चास की अर्थव्यवस्था फिर से मजबूत होगी. कहा कि एनएच 32 और नया फोरलेन में सड़क की दोनों तरफ भारी वाहन खड़ा रहता है, जिसके कारण लगातार दुर्घटना हो रही है. ट्रांसपोर्ट नगर का जल्द से जल्द निर्माण होना बहुत जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है