19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनतेरस पर कोयलांचल के बाजारों में 25 करोड़ से ज्यादा का कारोबार

देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. एक आकलन के अनुसार बेरमो में धनतेरस के दिन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. जेवर दुकानों में किसी चांदी का सिक्का तो किसी ने गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति खरीदी.

धनतेरस के मौके पर बेरमो कोयलांचल के बाजारों में शुक्रवार को खूब धन बरसा. बेरमो अनुमंडल के फुसरो बाजार, जरीडीह बाजार, कुरपनिया, चंद्रपुरा, कथारा, बोकारो थर्मल, गोमिया, साड़म व तेनुघाट में लोगों ने जम कर खरीदारी की. ज्यादा भीड़ इलेक्ट्रॉनिक, बर्तन, जेवर, मोबाइल, फर्नीचर दुकानों और बाइक शोरूम में देखी गयी. देर रात तक लोगों ने खरीदारी की. एक आकलन के अनुसार बेरमो में धनतेरस के दिन 25 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ. जेवर दुकानों में किसी चांदी का सिक्का तो किसी ने गणेश व लक्ष्मी की मूर्ति खरीदी. संभ्रात लोगों ने गहने खरीदे. सैकड़ों लोगों ने दोपहिया वाहन खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग करा रखी थी. कोयलांचल के कई लोगों ने कार, ट्रक, एसयूवी रांची, टाटा, बोकारो व धनबाद जाकर खरीदे. कई लोगों ने 16 चक्का ट्रक भी खरीदा.

फुसरो बाजार में काफी भीड़ रही. सड़क किनारे लगायी गयी अस्थायी दुकानों में भी झाड़ू, लाइट, दीये, पटाखे आदि खरीदने के लिए भीड़ लगी रही. वहीं सडक जाम से निपटने व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए विभिन्न थानों की पुलिस मुस्तैद रही. बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार दलबल के साथ फुसरो बाजार में गश्ती करते रहे.

फोल्ड-5, फ्लीप-5 सहित एस-23 अल्ट्रा मोबाइल की रही काफी डिमांड

धनतेरस पर इस बार बाजार में फोल्ड-5, फ्लीप-5 सहित एस-23 अल्ट्रा मोबाइल की काफी डिमांड रही. एस सीरिज का मोबाइल 60 हजार से लेकर 1.25 लाख तक में बिका. वहीं काफी लोगों ने फ्रेम टीवी खरीदा. फोटो फ्रेम की तरह खुलने वाले इस टीवी की कीमत एक लाख से लेकर साढ़े चार लाख रुपये तक है. एलइडी टीवी की भी अच्छी बिक्री हुई. साथ ही नयी टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज साइड बाय साइड की भी खूब बिक्री हुई. फुल्ली ऑटोमेटिक फ्रंट लोड वाशिंग मशीन की भी मांग रही. इसके अलावा मिक्सी, गैस चुल्हा, होम थियेटर, वाटर फिल्टर, इनवर्टर भी लोगों ने खरीदे. अलमीरा, कुर्सी, सोफा, बर्तन की भी खरीदारी हुई.

Also Read: इस्पात नगरी बोकारो बाजार में हुई धन की वर्षा, धनतेरस पर हुआ करोड़ों का कारोबार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें