बेरमो में दिनदहाड़े व्यवसायी पर हसुआ से हमला

बेरमो में दिनदहाड़े व्यवसायी पर हसुआ से हमला

By Prabhat Khabar News Desk | May 4, 2024 11:06 PM

फुसरो. बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना बीडीओ ऑफिस रेलवे क्राॅसिंग के पास सुनीता प्रिंटिग प्रेस के संचालक 62 वर्षीय राम चरित्र वर्मा पर शनिवार को दिनदहाड़े हसुआ से जानलेवा हमला हो गया. हमला करने वाला 65 वर्षीय केदार स्वर्णकार पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी का रहने वाला है. श्री वर्मा दोपहर में अपनी दुकान में कार्य कर रहे थे. केदार स्वर्णकार आया तो उनका पुत्र शंकर वर्मा दुकान से बाहर निकल कुछ कार्य करने लगा. इसी बीच केदार स्वर्णकार ने हसुआ से श्री वर्मा के गले पर वार कर दिया. आवाज सुन कर श्री वर्मा का पुत्र दुकान के अंदर गया और शोर मचाने लगा. अगल- बगल के व्यवसायी जुट गये और पुलिस को सूचना दी. लहूलुहान श्री वर्मा को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले जाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बोकारो रेफर कर दिया. इधर, हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद वहीं खड़ा रहा. पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाना ले गयी. थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है. घटना को क्यों अंजाम दिया है, वह नहीं बता रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version