फुसरो के व्यवसायियों ने ली मतदान करने की शपथ
फुसरो के व्यवसायियों ने ली मतदान करने की शपथ
फुसरो. प्रभात खबर के ””वोट करें, देश गढ़ें”” अभियान के तहत युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अपना बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम हुआ. संघ के पदाधिकारियों और व्यवसायियों ने मतदान करने की शपथ ली. सभी ने एक स्वर में कहा कि देश की मजबूती के लिए लोकतंत्र को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है. मतदान के दिन सभी को सब काम छोड़ कर पहले मतदान करना चाहिए. अपने वोट की ताकत को समझना होगा. मौके पर भरत वर्मा, नारायण ठक्कर, शंकर गोयल, रवींद्र कुमार, धर्मेंद्र वर्मा, अंकित गोयल, जितेंद्र सिंह, मुरारी मालाकर, गुड्डू जैन, संतोष भगत, मिथिलेश कुमार, कन्हैया कुमार आदि मौजूद थे.
लोगों को अपने वोट का महत्व समझने की जरूरत है. वोट को जाया नहीं होने देना चाहिए. मतदान जरूर करें. संघ के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे.वोट देना जरूरी है. लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट देने के लिए सभी को आगे आने की जरूरत है. मजबूत सरकार बनेगी तो देश का विकास होगा.
बैजू मालाकार, सचिव, युवा व्यवसायी संघ फुसरोलोकतंत्र के महापर्व में सभी को अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए. खुद मतदान करें और परिवार व आसपास के लोगों को भी प्रेरित करें.
राकेश मालाकार, कोषाध्यक्ष, युवा व्यवसायी संघ फुसरोडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है