Bokaro News : फुसरो में नगर परिषद चुनाव को लेकर सुगबुगाहट शुरू

Bokaro News : फुसरो नगर परिषद के चुनाव को लेकर लोगों के बीच सुगबुगाहट तेज होने लगी है. अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े होने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है. लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 11:50 PM

फुसरो. 16 जनवरी को हाइकोर्ट में याचिका पर सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से निकाय चुनाव कराने को लेकर चार माह का समय लिया गया है. समझा जा रहा है कि कभी भी चुनाव की घोषणा हो सकती है. इसलिए फुसरो नगर परिषद के चुनाव को लेकर लोगों के बीच सुगबुगाहट तेज होने लगी है. अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिए खड़े होने वालों ने तैयारी शुरू कर दी है. लोगों से मिल कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं.

मालूम हो कि हाइकोर्ट ने चार जनवरी 2024 को सरकार से निकाय चुनाव करवाने के लिए तीन सप्ताह के अंदर अधिसूचना जारी करवाने का आदेश दिया था. उस दौरान में लोग चुनावी तैयारी में जुट गये थे. लेकिन ट्रिपल टेस्ट करवाने का आदेश आने से लोग शांत हो गये थे. जिला प्रशासन के निर्देश पर फुसरो नप के सभी 28 वार्डों में ट्रिपल टेस्ट करवाया गया है. साथ ही डाटा इंट्री की जा रही है. ऑनलाइन व ऑफलाइन रिपोर्ट 20 जनवरी तक फुसरो नप की ओर से जिला प्रशासन को सौंपी जायेगी. इसके बाद ही फिर से मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. सूची में कोई गड़बड़ी होने पर सुधार के लिए मतदाताओं को सात दिन का समय दिया जायेगा. ट्रिपल टेस्ट के आधार पर भी अध्यक्ष व वार्ड पार्षद सीटों के आरक्षण किये जाने की संभावना है. मालूम हो कि फुसरो नगर परिषद के तीसरे टर्म के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों का कार्यकाल 17 अप्रैल 2023 को ही समाप्त हो चुका है.

नवंबर 2022 में अध्यक्ष पद एससी महिला के लिए किया गया था आरक्षित : फुसरो नगर परिषद के तीसरे टर्म के कार्यकाल की समाप्ति से पहले 17 नवंबर 2022 को राज्य निर्वाचन आयोग ने चौथे कार्यकाल के लिए होने वाले चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद के लिए अधिसूचना जारी की थी. अधिसूचना में फुसरो नप अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति (एससी) महिला के लिए आरक्षित किया गया था. साथ ही 28 वार्डों के लिए 11 नवंबर 2022 को जिला गजट में आरक्षित सूची जारी की गयी थी. इसमें कई वार्डों की सीटों में आरक्षण को लेकर फेरबदल किया गया है.

इस बीच सीटों के आरक्षण को लेकर मामला हाइकोर्ट पहुंच गया. चुनाव टलता चला गया. हाइकोर्ट द्वारा ट्रिपल टेस्ट करवाने के आदेश पर हो रहे ट्रिपल टेस्ट से फिर से अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों को अधिसूचना में फेरबदल की उम्मीद है.

फुसरो नप का अध्यक्ष पद दो बार रहा जेनरल

फुसरो नप का अध्यक्ष पद एक बार एससी के लिए आरक्षित और दो बार जेनरल रहा है. वर्ष 2008 में हुए पहले चुनाव में जेनरल था. वर्ष 2013 में हुए चुनाव में एससी के लिए आरक्षित था. दलीय आधार पर वर्ष 2018 में हुए चुनाव में यह सीट जेनरल रहा. पहले चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए भी मतदान हुआ था. दूसरे चुनाव में उपाध्यक्ष का चुनाव वार्ड पार्षदों के गुप्त मतदान से किया था. तीसरे चुनाव में दलीय आधार पर उपाध्यक्ष का चुनाव हुआ था.

आज सौंपी जायेगी ट्रिपल टेस्ट रिपोर्ट

फुसरो नप के प्रशासक सह कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेश पर ट्रिपल टेस्ट करवाया जा रहा है. इसकी रिपोर्ट 20 जनवरी को सौंप दी जायेगी. निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन से जैसे-जैसे आदेश मिल रहा है, वैसे कार्य किया जा रहा है. ट्रिपल टेस्ट के बाद ही मतदाता सूची का प्रकाशन हो सकेगा और सीटों का आरक्षण भी उसी आधार पर हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version