17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर लगा शिविर, मची अफरातफरी

ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर लगा शिविर, मची अफरातफरी

गोमिया. उपायुक्त के निर्देश पर गोमिया प्रखंड कार्यालय में बुधवार को जिला परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर शिविर लगाया गया. 12 सौ लोगों ने आवेदन पत्र जमा किया. आवेदन ऑनलाइन करना था, लेकिन अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं थी. इसके लिए शिविर में अफरातफरी मच गयी. फिर शिविर में आये सभी लोगों से आवेदन लिया गया और बताया गया कि सभी आवेदन को ऑनलाइन किया जायेगा. इसके बाद आवेदकों को ड्राइविंग टेस्ट के लिए फोन कर जानकारी दी जायेगी. 85 आवेदन को ऑनलाइन करने के बाद आवेदकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर दिया गया है. इधर आवेदन पत्र जमा करने पहुंचे युवाओं ने बताया कि शिविर में कई सिस्टम काम नहीं कर रहा था. कुछ लोग बाहर प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन भर कर यहां पहुंच रहे थे. दोपहर में हल्की बारिश होने के साथ ही बिजली गुल हो गयी. जिससे ऑनलाइन करने की प्रक्रिया कुछ देर तक बाधित रही. लोगों ने प्रखंड कार्यालय में फिर शिविर लगाने की मांग की. प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि फिर पंचायतों में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है. जनता दरबार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए भी शिविर लगाया जाये. मौके पर जिला परिवहन विभाग कार्यालय के विशाल कुमार पाठक, देव चरण बेदिया, संतोष चौबे, गोविंद प्रताप सिंह, मनीष सिंह, उत्तम करमाली, अरुण कुमार उपाध्याय, सरोज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें