बीएस सिटी थाना क्षेत्र में धूम्रपान के खिलाफ चला अभियान

13 दुकानों व व्यक्तियों का चालान काटकर 1850 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 11:37 PM

बोकारो.

बीएस सिटी थाना क्षेत्र के राम मंदिर चौक, सेक्टर वन, कैंप दो व नयामोड़ में एनसीडी की ओर से दुकानों में औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया. इस दौरान दुकानों में प्रतिबंधित धूम्रपान सामग्री की जांच की गयी. 13 दुकानों व व्यक्तियों का चालान काटकर 1850 रुपये अर्थदंड के रूप में वसूला गया. इसके बाद दुकानदार व संबंधित व्यक्ति को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. जिला परामर्शी असलम ने कहा कि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करना दंडनीय अपराध है. मौके पर सिटी थाना गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.

अधिवक्ता की कार डिवाइडर से टकरायी, बाल-बाल बचे

सेक्टर 12 निवासी अधिवक्ता रंजन कुमार मिश्रा की कार शनिवार को सेक्टर 12 स्थित बिरसा बासा मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें रंजन मिश्रा बाल-बाल बच गये. घटना शाम लगभग चार बजे की है. श्री मिश्रा चास आइटीआइ मोड़ की तरफ से आ रहे थे. अपने आवास की ओर जाने के लिए मुड़े थे. इसी दौरान उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. दुर्घटना में कोई घायल नहीं है.

एटीएम की एसी की आउटडोर में लगी आग

सिटी सेंटर सेक्टर चार स्थित एक बैंक के एटीएम की एसी आउटडोर में शाम करीब चार बजे गर्मी के कारण आग लग गयी. आग की सूचना पाकर कर्मचारी बहार निकले और आग पर काबू पाने की कोशिश की. थोड़ा देर बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, आग से बैंक में किसी तरह की कोई नुकसान हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version