बेरमो को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर चलाया गया अभियान
बेरमो को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर चलाया गया अभियान
फुसरो. फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस में रविवार को बेरमो को प्रदूषण मुक्त करने को लेकर ””””बेरमो को जीने दो”””” जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से किया गया. संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा मुकुल ने कहा कि प्रदूषण और गंदगी के खिलाफ को बचाने के लिए जागृत करना उद्देश्य है. डॉ रवींद्र उषा सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ उषा सिंह व मजदूर नेता जवाहर लाल यादव ने कहा कि बेरमो को प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों को आगे आना होगा. समाजसेवी देवतानंद दुबे, संस्था के सचिव बबलू पांडेय, संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष रघुवर प्रसाद ने भी अपने विचार रखे. यहां सर्वसम्मति से बसंत पाठक को अभियान का संयोजक बनाया गया. मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अर्चना सिंह, मुकेश मिश्रा, बृज बिहारी पांडेय, अनिलचंद्र झा, अजय झा, दिनेश सिंह, धीरज पांडेय, अशोक मिश्रा, सुमित सिंह, लक्ष्मण शर्मा, सचिन मिश्रा, दीनदयाल मिश्रा, संत सिंह, गुड्डू दुबे, इंद्रजीत मुखर्जी, पंकज पांडेय, सुनीता देवी, रवींद्र तिवारी, रामनरेश द्विवेदी, लालु गिरि, श्रीकांत सिंह यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है