Bokaro News : डीवीसी प्रबंधन ने बोकारो थर्मल में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Bokaro News : सड़क किनारे से सब्जी दुकान हटा लेने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 12:58 AM

Bokaro News :

बोकारो थर्मल स्थित सब्जी बाजार में गुरुवार को डीवीसी के भू-संपदा पदाधिकारी अविनाश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के तहत सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर दोनों तरफ कब्जा कर बनायी गयी झोपड़ीनुमा दुकानों को गिरा दिया गया. साथ ही सड़क किनारे सब्जी बेचने वालों को भी सड़क किनारे से दुकान जल्द हटा लेने का भी निर्देश दिया गया. भू-संपदा पदाधिकारी ने कहा कि डीवीसी प्रबंधन द्वारा पूर्व में सब्जी बाजार में जिनको भी शेड में दुकान आवंटित किया गया है, वे लोग अपनी दुकान में ही सब्जी बेचें. सड़क के किनारे दुकान लगाने से सड़क जाम की समस्या का सामना लोगों एवं वाहनों को करना पड़ता है. कहा कि बहुत जल्द डीवीसी के कम्युनिटी सेंटर की साफ सफाई, मरम्मत एवं रंग रोगन कर पुनः डीवीसी कामगारों एवं आम लोगों के लिए चालू किया जायेगा. अभियान में सहायक नियंत्रक अरघा बसु, बीके सिंह, सिविल विभाग कर्मियों सहित महिला-पुरुष होम गार्ड शामिल थे.

चंद्रपुरा : अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी

अवैध डीवीसी चंद्रपुरा प्रबंधन ने आवासीय कॉलोनी में स्थित क्वार्टर व जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. गुरुवार को चंद्रपुरा स्थित डीवीसी कॉलोनी की भूमि पर अवैध कब्जा कर स्कूल, दुकान चलाने वाले लगभग 40 लोगों को प्रबंधन ने नोटिस जारी किया है. डीवीसी क्वार्टरों व मार्केट में कई ज्वेलर्स दुकान को भी नोटिस दिया गया है. नोटिस में भू-संपदा पदाधिकारी ने कहा कि सात दिनों के अंदर यदि वैध कागजात है तो उसे उपलब्ध करायें, अन्यथा अवैध कब्जा हटाने के लिये डीवीसी कार्रवाई करेगा. प्रबंधन के अनुसार यह अभियान अभी लगातार चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version