ललपनिया.
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बोकारो जिला प्रशासन हर ठोस कदम उठा रहा है. बुधवार को उपायुक्त विजया जाधव और एसपी पूज्य प्रकाश ने अधिकारियों के साथ चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों के कई बूथों और क्लस्टर का भौतिक सत्यापन किया और विधि व्यवस्था की तैयारियों की जानकारी ली. मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें, यह सुनिश्चित करने के लिए बूथों पर बहाल की जा रही सुविधाओं की भी जानकारी ली. बूथ सत्यापन में कमियां देख उन्होंने अधिकारियों को इसे दूर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. डीसी ने बूथ तक जाने वाले मार्ग की भी जानकारी ली. उन्होंने चतरोचट्टी थाना पुलिस को क्षेत्र में एहतियात बरतने निर्देश दिया. कहा कि यह प्रयास रहे कि मतदाता संसदीय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान कर सकें.
बड़कीचिदरी मध्य विद्यालय के हेडमास्टर पर कार्रवाई का निर्देश :
उपायुक्त विजया जाधव ने बड़कीचिदरी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बड़कीचिदरी का औचक निरीक्षण किया. रसोई आदि में अव्यवस्था देख उन्होंने नाराजगी जाहिर की और डीएसइ को हेडमास्टर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने तिसकोपी कल्सटर, बड़कीचिदरी, कर्रीखुर्द, कुर्कनालो, तिसरी, बनचतरा में बूथाें का अवलोकन किया. दौरे में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, नगर आयुक्त सौरभ कुमार भुवानिया, एसडीएम, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एसडीपीओ बीएन सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार, सीओ प्रदीप कुमार महतो, विभिन्न थानाें के अधिकारी शामिल थे.