दिहाड़ी मजदूर के Cancer पीड़ित बेटे का RIMS में चल रहा इलाज, मानव सेवा संघ ने की मदद
Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : कैंसर से पीड़ित संतोष कुमार रविदास (25 वर्ष) के इलाज में मदद के लिए बोकारो के गोमिया मानव सेवा संघ ने हाथ आगे बढ़ाया है. इस दौरान इलाज में आ रहे खर्च को लेकर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सह गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिलू पांडेय ने रिम्स जाकर संघ की ओर से आर्थिक मदद की.
Jharkhand News, बोकारो न्यूज (नागेश्वर) : कैंसर से पीड़ित संतोष कुमार रविदास (25 वर्ष) के इलाज में मदद के लिए बोकारो के गोमिया मानव सेवा संघ ने हाथ आगे बढ़ाया है. इस दौरान इलाज में आ रहे खर्च को लेकर मानव सेवा संघ के अध्यक्ष सह गोमिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज पांडेय उर्फ टिलू पांडेय ने रिम्स जाकर संघ की ओर से आर्थिक मदद की.
बोकारो के गोमिया प्रखंड अंतर्गत बडकीपुनू पंचायत के बडकीपुनू ग्राम निवासी संतोष कुमार रविदास के एक पैर में एक वर्ष पूर्व जख्म हो गया था. ये जख्म कैंसर का रूप ले लिया है. ये पिछले एक वर्ष से विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं, पर मर्ज ठीक होने के बजाय बढ़ता ही गया. संतोष आर्थिक रूप से कमजोर हैं. उसके पिता राजेश रविदास दिहाड़ी मजदूर हैं.
पैर में जख्म होने पर वह पैर के जख्म का इलाज नहीं करा पा रहा था. वह पैसे के अभाव में काफी दिनों तक घर में पड़ा रहा. वह काफी लोगों से जख्म का इलाज कराने के लिए सहयोग करने के लिए गुहार लगाता रहा, लेकिन मदद नहीं मिली. वह जीवन से काफी निराश हो चुका था. संतोष ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि पहले तो लोगों के द्वारा हालचाल भी पूछा जाता था, पर अब उसका कोई फोन भी रिसीव नहीं करता.
कैंसर पीड़ित संतोष ने प्रभात खबर से बात कर मदद करने के लिए आग्रह किया. इनके अनुसार चिकित्सकों का कहना है कि फिलहाल इलाज जारी है अगर ठीक नहीं हुआ तो जख्म के ऊपर पैर को काटा जा सकता है ताकि जख्म और ना बढ़े. तभी उनकी जान बचेगी. गोमिया के मानव सेवा संघ के सदस्यों से संतोष के इलाज के लिए आग्रह किया गया, जिस पर संघ के सदस्यों ने अपना हाथ बढ़ाते हुए संतोष की मां फुलकुमारी को रिम्स अस्पताल जाकर आर्थिक मदद की. डॉक्टर से मिलकर एक यूनिट ब्लड की भी व्यवस्था करायी. इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता अभय सिन्हा भी मौजूद थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra