बीएसएल : कैंसर के मरीज को 13 लाख तक के इलाज की मिलेगी सुविधा

सेल मेडिक्लेम स्कीम. आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त, टॉपअप की राशि में 50% से ज्यादा की छूट

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 12:37 AM

वरीय संवाददाता, बोकारो.

सेल मेडिक्लेम स्कीम 2024-25 के तहत इस बार अतिरिक्त पांच लाख रुपये कैंसर के मरीजों को अलग से देने की व्यवस्था है. मतलब, आठ लाख व पांच लाख मिला कर कुल 13 लाख तक के इलाज की सुविधा मरीजों को मिलेगी. दूसरी खास छूट इस बार टॉपअप में मिली है. पिछले समझौते में टॉपअप की राशि का पूर्ण भुगतान संबंधित लोगों को करना पड़ता था. इस बार इस राशि में करीब 50% से ज्यादा रकम की छूट मिली है. यह जानकारी फ़ोर्स व बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लायज एसोसिएशन के महामंत्री राम आगर सिंह ने रविवार को दी. श्री सिंह ने बताया : इस स्कीम में रिन्युअल में इस वर्ष आ रही परेशानी से लोगों को काफी दिक्कतों और आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ा है. यह दिक्कत आज भी उन लोगों को परेशानी में डाल रहा है, जिनका नवीकरण अभी तक नहीं हुआ है.

मेडिक्लेम में नवीकरण की राशि में वृद्धि के साथ सुविधा में भी हुई बढ़ोतरी :

श्री सिंह ने कहा : हमारा संगठन लगातार कॉर्पोरेट लेवल के जिम्मेदार अधिकारियों, लोकल यूनिट के संबंधित अधिकारियों और यूनिट के नोडल ऑफिसर्स से संपर्क कर लोगों के नवीकरण में सहायता प्रदान कर रहा है. लेकिन, इस बार पोर्टल के माध्यम से रिन्यू करना काफी समय लेने वाला है. इसका सॉफ्टवेयर भी ठीक नहीं है. लेकिन, अब इसका विकल्प नहीं बचा है. इसलिए सभी बाकी बचे लोगों को अपना रिन्यूअल करा लेना चाहिए, जिसकी अंतिम तिथि अभी 29 अगस्त 2024 है. हमारा संगठन इसको थोड़ी और अवधि के लिए आगे ले जाने के प्रयास में लगा हुआ है. इस बार मेडिक्लेम में नवीकरण की राशि में वृद्धि हुई है. लेकिन, उसमें मिलने वाली सुविधा में जो वृद्धि हुई है, उसकी जानकारी नहीं होने से 18,000 से ज्यादा राशि के कारण लोग रिन्यूअल में हिचक रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version